Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलSteve Smith Retirement: भारत से हार के बाद स्टीव स्मिथ ने किया...

Steve Smith Retirement: भारत से हार के बाद स्टीव स्मिथ ने किया संन्यास का ऐलान, वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा

Steve Smith Retirement: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अचानक वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने भारत से हार के बाद हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस तरह का कोई बयान नहीं दिया था, लेकिन एक दिन बाद ही उन्होंने यह फैसला लेकर हर किसी को चौंका दिया। मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के बाहर होने के बाद इस स्टार बल्लेबाज ने यह बड़ा फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया, लेकिन सेमीफाइनल में उसे भारत के हाथों 4 विकेट से शिकस्त मिली, जिससे उसका सफर खत्म हो गया।

सेमीफाइनल में मिली हार के बाद किया संन्यास का ऐलान

दरअसल, 35 साल के स्टीव स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अपने निर्णय के बारे में टीम के साथियों को बताया। स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘ऐसा लगता है कि अब संन्यास लेने का सही समय आ गया है। यह एक शानदार सफर रहा है और मैंने इसके हर मिनट का आनंद लिया है। टेस्ट क्रिकेट अब भी प्राथमिकता है और मैं वास्तव में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज और फिर घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। मुझे लगता है कि मुझे अब भी उस मंच पर योगदान देने के लिए बहुत कुछ करना है।’

चैंपियंस ट्रॉफी में संभाल रहे थे कप्तानी

बता दें कि स्मिथ ने चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाली थी, क्योंकि नियमित पैट कमिंस नहीं खेल रहे थे। भारत के खिलाफ सेमीफाइनल उनका इस फॉर्मेट में आखिरी मैच साबित हुआ। 35 साल के इस स्टार बल्लेबाज ने मुकाबले में 73 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और एक छक्का शामिल रहा। हालांकि, टीम को जीत दिलाने में यह पारी काम न आ सकी।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत को लेकर दिया विवादित बयान? मचा बवाल

- Advertisment -
Most Popular