Friday, March 21, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलChampions Trophy के बाद छलका Shreyas Iyer का दर्द, बोले - 'मुझे...

Champions Trophy के बाद छलका Shreyas Iyer का दर्द, बोले – ‘मुझे जो इज्जत मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली..’

Shreyas Iyer: भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी का सफर ट्रॉफी के साथ खत्म हुआ। भारत के चैंपियन बनने में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाजों का अहम रोल रहा है। इसमें श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की बड़ी भूमिका रही है। अब टीम इंडिया के चैंपियन खिलाड़ी बनने के बाद श्रेयस अय्यर का दर्द सामने आया है। उन्हें मलाल है कि कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में आईपीएल-2024 का खिताब जिताने के बाद भी उन्हें वो सम्मान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे। गौरतलब है कि अय्यर की कप्तानी में कोलकाता ने अपना तीसरा खिताब जीता था।

मुझे वह सम्मान नहीं मिला – अय्यर

अय्यर ने बात करते हुए कहा कि कई बार उनके साथ ऐसा होता है कि वह काफी मेहनत करते हैं और अच्छा करते हैं, लेकिन उन्हें फिर भी वो तवज्जो नहीं मिलती जिसके वो हकदार होते हैं। उन्होंने कहा, “जब मैं पहचान की बात करता हूं तो ये सम्मान मिलने की बात होती है। ये उस सम्मान की बात होती है जो मैदान पर मेरे प्रयासों के एवज में मिलना चाहिए। मुझे लगता है कि कई बार मेरे प्रयास को तवज्जो नहीं दी जाती।”

अय्यर से जब पूछा गया कि जो संट्रेल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर जाने और उनके करियर में जो हुआ इससे उन्हें कभी फ्रस्ट्रेशन होती है तो उन्होंने कहा, “ऐसा तो कभी नहीं हुआ क्योंकि मैं आईपीएल खेल रहा था। मेरा ध्यान आईपीएल जीतने पर था। मुझे निजी तौर पर लगता है कि आईपीएल जीतने के बाद मुझे जो इज्जत मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली, लेकिन जब तक आपके अंदर अपने उसूलों पर चलने की ललक और जब आप सब सही करते हैं तो ये काफी जरूरी होता है और मैं यही कर रहा था।”

अय्यर ने किया कमाल का प्रदर्शन

बता दें कि अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में 5 मैच खेलकर 243 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन  बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इसके अलावा अय्यर ने फाइनल में 48 रन की अहम पारी खेली जिसने भारत को जीत के दरवाजे पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: Shreyas Iyer ने खराब प्रदर्शन की हर हद की पार! बड़ी पारी खेलने में लगातार हो रहे हैं फ्लॉप

- Advertisment -
Most Popular