Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलBabar Azam: शोएब अख्‍तर ने बाबर आजम को बताया फ्रॉड, जमकर निकाली...

Babar Azam: शोएब अख्‍तर ने बाबर आजम को बताया फ्रॉड, जमकर निकाली भड़ास

Babar Azam: रविवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एक बार फिर से धूल चटाई। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। भारत की तरफ से एक बार फिर से चेज मास्टर विराट कोहली ने शानदार पारी खेली और शतक बनाकर नाबाद लौटे। उनकी इस महत्वपूर्ण पारी की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाज काफी डरे दिखे। बाबर आजम एक बार फिर से कुछ खास नहीं कर पाए। उनकी इस पारी पर पाकिस्तान के फैंस के बीच नाराजगी है। वहीं, पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भी बाबर की आलोचना करते हुए उन्हें फ्रॉड बता दिया।

शोएब अख्‍तर ने बाबर आजम को बताया फ्रॉड

शोएब अख्‍तर ने बताया कि कैसे कोहली ने पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर से प्रेरणा ली और उनकी विरासत का पीछा किया। वहीं उन्‍होंने बाबर आजम की प्रेरणा चुनने की जबरदस्‍त आलोचना की। हालांकि, अख्‍तर ने किसी का नाम नहीं लिया। शोएब अख्‍तर ने इंडियन एक्‍सप्रेस के हवाले से गेम ऑन है शो पर खुलकर अपने विचार रखे। उन्होनें कहा,

“हम हमेशा बाबर आजम की तुलना विराट कोहली से करते हैं। अब मुझे बताइए कि विराट कोहली का हीरो कौन है? सचिन तेंदुलकर और उन्‍होंने 100 शतक जमाए हैं। विराट उनकी विरासत का पीछा कर रहे हैं। बाबर आजम का हीरो कौन है? टुक टुक। आपने गलत हीरो चुने। आपकी सोच गलत है। आप शुरुआत से फ्रॉड (फर्जी) रहे हैं। मैं पाकिस्‍तान टीम के बारे में बात तक नहीं करना चाहता। मैं ऐसा सिर्फ इसलिए कर रहा हूं क्‍योंकि इसके पैसे मिल रहे हैं।”

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से लगभग बाहर हो चुकी है पाकिस्तान की टीम

बता दें कि दाएं हाथ के बल्‍लेबाज अहम मुकाबले में पारी की शुरुआत करने आए, लेकिन बुरे दौर से उबर नहीं पाए। बाबर आजम ने 26 गेंदों में पांच चौके की मदद से 23 रन बनाए और हार्दिक पांड्या का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। पाकिस्‍तान इस हार के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से लगभग बाहर हो चुकी है। कई ऐसे समीकरण है, जिससे पाकिस्‍तान सेमीफाइनल में पहुंच सकता है, लेकिन खिलाड़‍ियों के हाथों में कुछ भी नहीं है। पाकिस्‍तान को अंतिम-4 में पहुंचने के लिए अन्‍य मैचों के नतीजों और नेट रन रेट पर निर्भर रहना है।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli के बचपन के कोच ने आलोचकों को दिया जवाब, बोले- ‘अब तो नहीं पूछोगे…’

- Advertisment -
Most Popular