Champions Trophy, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को धो डाला। दुबई के स्टेडियम में भारत ने 4 विकेट से मैच को जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। इस बीच रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बताने वाली कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी टीम इंडिया को इस जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं फाइनल मैच को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं।
शमा ने भारतीय टीम को दी बधाई
दरअसल, दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने एक्स पर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर मिली शानदार जीत के लिए बधाई। विराट कोहली, जिन्होंने 84 रन बनाए और वह आईसीसी नॉकआउट में 1000 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बने उनको भी बधाई।
वहीं, एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शमा ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल की। मैं विराट को 84 रन बनाने के लिए बधाई देती हूं। मैं बहुत खुश हूं और फाइनल का इंतजार कर रही हूं।’
शमा ने रोहित के फिटनेस पर उठाया था सवाल
ये भी पढ़ें: ‘बैग पैक करो और देश छोड़ो’, रोहित शर्मा को लेकर शमा मोहम्मद के बयान पर बोले Yograj Singh