Friday, March 21, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS: रोहित शर्मा को 'मोटा' बताने वाली शमा मोहम्मद ने...

IND vs AUS: रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बताने वाली शमा मोहम्मद ने लिया यूटर्न, कप्तानी की कर दी तारीफ

Champions Trophy, IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को धो डाला। दुबई के स्टेडियम में भारत ने 4 विकेट से मैच को जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। इस बीच रोहित शर्मा को ‘मोटा’ बताने वाली कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने भी टीम इंडिया को इस जीत पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं फाइनल मैच को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं।

शमा ने भारतीय टीम को दी बधाई

दरअसल, दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में मिली जीत के बाद कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने एक्स पर एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर मिली शानदार जीत के लिए बधाई। विराट कोहली, जिन्होंने 84 रन बनाए और वह आईसीसी नॉकआउट में 1000 रन बनाने वाले पहले प्लेयर बने उनको भी बधाई।

वहीं, एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए शमा ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल की। मैं विराट को 84 रन बनाने के लिए बधाई देती हूं। मैं बहुत खुश हूं और फाइनल का इंतजार कर रही हूं।’

शमा ने रोहित के फिटनेस पर उठाया था सवाल

बता दें कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच से पहले शमा मोहम्मद ने रोहित शर्मा की फिटनेस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने एक्स पर ट्वीट किया था कि रोहित शर्मा एक खिलाड़ी होने के लिए अनफिट हैं, वह मोटे हैं। उन्हें वजन कम करने की जरूरत है! और निश्चित रूप से, वह भारत के अब तक के सबसे अप्रभावी कप्तान हैं!
शमा की इस टिप्पणी की भाजपा ने निंदा की और कांग्रेस नेता पर ‘बॉडी शेमिंग’ और विश्व कप विजेता का अपमान करने का आरोप लगाया था। हालांकि, इसके बाद शमा मोहम्मद ने ये ट्वीट डिलीट किया, लेकिन तब तक विवाद खड़ा हो चुका था।

ये भी पढ़ें: ‘बैग पैक करो और देश छोड़ो’, रोहित शर्मा को लेकर शमा मोहम्मद के बयान पर बोले Yograj Singh

- Advertisment -
Most Popular