Yograj Singh on Shama mohammad: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को ‘मोटा’ तथा बेअसर कप्तान करने पर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद पर बुरी तरह भड़क उठे। योगराज ने कांग्रेस की महिला नेता को देश से निकालने तक की बात कर डाली। योगराज सिंह ने कहा कि अगर वो देश के पीएम होते तो ऐसी टिप्पणी करने वाले इंसान को देश से ही बाहर कर देते। मालूम हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। उसी दौरान कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट कर ये बात कही थी जिसके बाद पूरे देश में उनके प्रति आक्रोश फैल गई।
शमा पर भड़कें Yograj Singh
युवराज के पिता योगराज ने एएनआई से कहा, ‘मैं केवल एक बात कहना चाहता हूं, जिसका काम उसी को साजे और करे तो डंडा बाजे। भारतीय क्रिकेटर, लोग और जमीन मुझे अपनी जान से भी ज्यादा प्यारी है। अगर राजनीतिक व्यवस्था में कोई ऐसे खिलाड़ी के बारे में ऐसा बयान देता है जिसने हमारे देश को गौरवान्वित किया है, तो उस व्यक्ति को शर्म आनी चाहिए।’
उन्होंने कहा, ‘उन्हें हमारे देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। क्रिकेट हमारा धर्म है। शमा पर कार्रवाई की जानी चाहिए। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। अगर मैं प्रधानमंत्री होता, तो मैं कहता, अपना बैग पैक करो और देश छोड़ दो।’
#WATCH | Chandigarh: On Congress leader Shama Mohamed’s comments on Rohit Sharma, former Indian cricketer Yograj Singh said, “… The people of our country cannot say bad about our players and our countrymen while living in this country… If anyone sitting in the political… pic.twitter.com/W157AvR1nS
— ANI (@ANI) March 3, 2025
शमा ने अपने बयान पर दी थी सफाई
गौरतलब है कि भारी आलोचना के बाद, शमा ने एएनआई से बात करते हुए अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था, ‘यह एक खिलाड़ी की फिटनेस के बारे में एक सामान्य ट्वीट था। यह बॉडी शेमिंग नहीं था। मेरा हमेशा से मानना था कि एक खिलाड़ी को फिट होना चाहिए और मुझे लगा कि उसका वजन थोड़ा अधिक है, इसलिए मैंने बस इसके बारे में ट्वीट किया।’
भाजपा ने की थी कड़ी आलोचना
कांग्रेस प्रवक्ता ने कप्तान रोहित शर्मा को एक खिलाड़ी के तौर पर मोटा कहा था। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा को भारत का अब तक का सबसे अप्रभावी कप्तान बताया था। हालांकि शमा मोहम्मद के इस बयान के बाद भाजपा ने इसकी कड़ी आलोचना की थी। भाजपा के नेताओं ने इसे कांग्रेस की सोच बताते हुए हमला बोला था। हालांकि कांग्रेस पार्टी ने शमा मोहम्मद के इस पोस्ट से किनारा कर लिया था। कांग्रेस का कहना था कि वह देश के खिलाड़ियों का सम्मान करती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में नहीं चल पाए रोहित
बता दें कि शमा मोहम्मद की टिप्पणी रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के मुकाबले के बाद आई। हालांकि उन्होंने बाद में सोशल मीडिया से अपना पोस्ट डिलीट कर दिया। शमा की टिप्पणी ने देशभर में आक्रोश पैदा कर दिया है और उनकी काफी आलोचना हो रही है। बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने उसे निजी प्रचार का हथकंडा करार दिया और काफी दुर्भाग्यपूण बताया।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता ने Rohit Sharma को कहा ‘मोटा’ और बताया खराब कप्तान, बाद में देनी पड़ी सफाई