UP CM Yogi: महाकुंभ के समापन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव संगम पहुंचे। इस दौरान योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने अरैल घाट पर सफाई अभियान चलाया। उन्होंने खुद झाड़ू लगाई और गंगा से कूड़ा-कचरा निकाला और सफाई कर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को सम्मानित किया। इस दौरान सीएम योगी ने स्वच्छता कर्मियों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की।
स्वच्छता कर्मियों को मिलेंगे अतिरिक्त 10,000 रुपए का बोनस
दरअसल, सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज से जुड़े सभी स्वच्छता कर्मियों को अतिरिक्त 10,000 रुपए का बोनस दिया जाएगा। साथ ही, प्रदेश के सफाई कर्मियों का वेतन अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16,000 रुपए किया जाएगा। इसके अलावा, सभी सफाई कर्मचारियों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे वे 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज पा सकेंगे।
सीएम योगी ने कहा- स्वच्छताकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और मिनिमम वेज नहीं पाने वाले सभी कर्मियों को 8 से 11 हजार रुपए महीने के मिलते थे, इसे अप्रैल से बढ़ाकर कम से कम 16 हजार महीने करेंगे। उन्होंने कहा कि हर स्वच्छताकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी को आयुष्मान भारत या मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के माध्यम से 5 लाख रुपए की स्वास्थ्य बीमा से भी जोड़ा जाएगा।
महाकुंभ बुधवार को हो गया समाप्त
बता दें कि प्रयागराज में 45 दिनों तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम-महाकुंभ बुधवार को अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के साथ संपन्न हो गया। 13 जनवरी से प्रारंभ हुए इस मेले में देश विदेश से 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को शाम आठ बजे तक 1.53 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई तथा 13 जनवरी से बुधवार शाम आठ बजे तक स्नान करने वालों की संख्या 66.30 करोड़ पहुंच गई।
ये भी पढ़ें: Modi visit to mahakumbh 2025: संगम में PM Modi ने अकेले ही लगाई डुबकी, योगी आदित्यनाथ साथ दिखे