Republic Day 2025: भारत 26 जनवरी 2025 को 76वां गणतंत्र दिवस मनाने के लिए तैयार है। इस बार संविधान लागू होने के 75 लाल पूरे होने जा रहे हैं, इसलिए गणतंत्र दिवस उत्सव भी खास होने वाला है। इस बार के गणतंत्र दिवस पर खास मेहमान इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो (Prabowo Subianto) होंगे। आज राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी से गले भी मिलें। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को राष्ट्र को संबोधित करेंगी।
Republic Day 2025: दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
इस विशेष दिन की सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। कर्तव्य पथ और आसपास के इलाकों में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस बार दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था छह स्तरों की की गई है। कर्तव्य पथ की बाहरी सुरक्षा परत में 15 हजार जवान तैनात होंगे, जिनमें दिल्ली पुलिस, अतिरिक्त रिजर्व पुलिस कंपनियां, क्विक रिस्पांस टीम, स्वाट कमांडो, बम निरोधक और जांच टीमें, साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवान भी शामिल होंगे।
इस बार क्या होगा गणतंत्र दिवस में खास ?
गणतंत्र दिवस की परेड सुबह साढ़े 10 बजे शुरू हो जाएगी। यहां पर कई झांकियां भी निकाली जाएंगी और ये पूरी परेड विजय चौक से शुरू होगी और कर्तव्य पथ से होते हुए लाल किले तक जाएगी। जहां पहले 300 आर्टिस्ट्स के साथ इस परेड की शुरुआत की जाएगी तो वहीं फिर 18 मार्चिंग कंटिजंट, 15 बैंड और 31 तबलू शामिल होंगे। साथ ही कुल 5 हजार कलाकार कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। वहीं, बात अगर परेड की टाइमिंग की करें, तो इस बार की परेड को 90 मिनट में पूरा किया जाएगा।
इस बार गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सेना अपनी स्वदेशी और आधुनिक सैन्य ताकत का प्रदर्शन करेगी। इसमें आपको नाग मिसाइल सिस्टम, टी-90 भीष्म टैंक, सारथ टैंक, ब्रह्मोस मोबाइल लॉन्चर, चेतक ऑल टेरेन व्हीकल, बजरंग लाइट स्पेशलिस्ट वाहन, अग्निबाण मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर जैसे अत्याधुनिक हथियार और वाहन दिखाए जाएंगे। ऐसे में इस बार परेड में आपको आत्मनिर्भर भारत की झलक देखने को मिल जाएगी।
अर्धसैनिक बलों की तैनाती
दूसरे सुरक्षा लेयर में मुख्य रूप से अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी। राष्ट्रपति भवन से लेकर लाल किले तक के स्ट्रैटेजिक स्थानों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा, दिल्ली के सभी बॉर्डर और शहर के भीतर बैरिकेड्स पर भी पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी होगी।
26 जनवरी की सुरक्षा में एनएसजी का डॉग स्क्वायड भी विभिन्न स्थानों पर तैनात किया जाएगा। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली पुलिस 25 जनवरी से ही नई दिल्ली के उच्च इमारतों को खाली करवा लेगी। इसके साथ ही नई दिल्ली और परेड रूट के आसपास 25 जनवरी की रात से ही स्नाइपर्स तैनात कर दिए जाएंगे, जिनकी संख्या 100 से अधिक होगी।
बता दें कि इस वक्त दिल्ली में धारा 144 लागू है और इसके साथ ही पुलिस ने किसी भी प्रकार के उड़ते हुए वस्तुओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, एंटी-ड्रोन और एंटी-एयरक्राफ्ट गनों की भी तैनाती की गई है। मालूम हो कि गणतंत्र दिवस परेड के बाद 29 जनवरी को विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह आयोजित किया जाएगा। 121 संगीतकारों वाला वायुसेना का बैंड यहां यादगार धुनें प्रस्तुत करेगा।
ये भी पढ़ें: Republic Day 2025: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति Prabowo Subianto ने राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात