Saturday, March 22, 2025
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्लीRekha Gupta होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, भाजपा ने किया ऐलान

Rekha Gupta होंगी दिल्ली की मुख्यमंत्री, भाजपा ने किया ऐलान

Rekha Gupta : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होगी. दरअसल आज भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री कै तौर पर उनके नाम का ऐलान किया. रेखा गुप्ता कल (20 फरवरी) को दिल्ली के ऐताहिसक रामलीला मैदान में शपथ लेंगी. आज दिल्ली भाजपा के विधायक दल की बैठक हुई जहां भाजपा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके नाम का ऐलान किया. पिछले कई दिनों से दिल्ली के सीएम के नाम को लेकर असमंजय और कयास की स्थिती बनी हुई थी लेकिन आज ये सस्पेंस समाप्त हो चुका है. इसके साथ ही आपको दे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के नाम का सिफारिश आरएसएस ने की थी.

Rekha Gupta

बता दे कि रेखा गुप्ता ने विघानसभा चुनाव 2025 में शालीमार बाग से चुनाव जीता है. बात अगर रेखा गुप्ता की करे तो एलएलबी पास हैं और उनका जन्म हरियाणा के जींद के नंदगढ़ गांव में हुआ था. रेखा गुप्ता के जन्म के बाद उनका परिवार हरियाणा से दिल्ली में आ बसा. रेखा गुप्ता ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की है. इसके साथ ही रेखा गुप्ता अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से भी जुड़ी रही हैं. साथ ही रेखा गुप्ता दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की मेयर तथा दिल्ली भाजपा की महासचिव और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें : Delhi New CM: कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री आज होगा फैसला, इन 5 नाम को किया गया शॉर्टलिस्ट

उन्होंने एवीबीपी से ही सक्रिया राजनीति में कदम रखा था. वैश्य समाज से आने वाली रेखा गुप्ता के दिल्ली के सीएम के तौर पर चुने जाने के बाद उन्हें हर ओर से बधाई मिलने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही आपको बता दे कि दिल्ली में वैश्य समाज भाजपा का कोर वोटर है और ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान भविष्य के चुनावों में भाजपा के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.

- Advertisment -
Most Popular