Champions Trophy की शुरुआत हो चुकी है। आज कराची में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड की टीम के साथ हो रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम ने स्कोरबोर्ड पर 320 रन जड़ दिए। जहां दो कीवी बल्लेबाजों ने शतक जमाए। न्यूजीलैंड के लिए ओपनर बल्लेबाज विल यंग ने शानदार शतकीय पारी खेली।
न्यूजीलैंड की शुरुआत रही थी खराब
पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही थी। कॉन्वे महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। विलियमसन भी 1 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डैरेल मिचेल भी कुछ खास नहीं कर पाए। 3 विकेट जल्दी गंवाने के बाद न्यूजीलैंड को विल यंग ने संभाला। इस खिलाड़ी ने काफी सकरात्मक क्रिकेट खेलते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स पर दबाव बनाया।
दबाव में भी विल यंग ने सिर्फ 56 गेंदों में हाफसेंचुरी पूरी कर ली और उन्होंने टॉम लैथम के साथ शतकीय साझेदारी भी की। विल यंग ने मिडिल ओवर्स में भी आक्रामक स्ट्रोक खेले और एक छक्के और 11 चौकों की मदद से वो शतक तक पहुंचे।
चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
बता दें कि यंग अपनी दमदार पारी की मदद से उन चार बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने न्यूजीलैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाया है। उनसे पहले कीवी टीम के लिए नाथन एश्ले, क्रिस क्रेन्स और केन विलियमसन ऐसा कर चुके हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy के लिए पाकिस्तान ने किए 12 हजार से ज्यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात, चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर