Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलChampions Trophy के लिए पाकिस्तान ने किए 12 हजार से ज्यादा सैनिक...

Champions Trophy के लिए पाकिस्तान ने किए 12 हजार से ज्यादा सैनिक और पुलिसकर्मी तैनात, चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर

Champions Trophy: करीब दो दशक से ज्यादा समय होने के बाद पाकिस्तान में हो रहे आईसीसी इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने बेहद खास तैयारियां की हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पाकिस्तान में 12 हजार पुलिकर्मी तैनात किए गए हैं। वहीं 9 चार्टर फ्लाइट्स का भी इंतजाम किया गया है। इसके अलावा इस बड़े आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ने 200 महिलाओं को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। गौरतलब है कि क्रिकेट बोर्ड की सिफारिश पर पाकिस्तान गृह विभाग ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए लंबी-चौड़ी फौज तैनात की है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए हैं। पाकिस्तानी मीडिया द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब पुलिस ने लाहौर और रावलपिंडी में मैच के दौरान 12 पुलिस जवानों को तैनात किया है। इन 12 हजार पुलिस जवानों में 18 सीनियर अफसर, 54 डीएसपी, 135 इंस्पेक्टर, 1200 सब-ओर्डिनेट, 10556 कॉन्सटेबल और 200 से ज्यादा महिला पुलिस अफसर भी शामिल हैं।

आठ टीमें ले रही हैं चैंपियंस ट्रॉफी में भाग

बता दें कि पाकिस्तान सहित आठ टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। भारत के सभी मैच दुबई में होंगे और बाकी 6 टीमें पाकिस्तान में हैं। विदेशी पर्यटक भी पाकिस्तान में मैच देखने पहुंचेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हर चीज को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में तीन शहरों कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होंगे।

 ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: आठ टीमें पूरी तरह से तैयार, कल से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत

- Advertisment -
Most Popular