Saturday, March 22, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलChampions Trophy 2025: आठ टीमें पूरी तरह से तैयार, कल से होगी...

Champions Trophy 2025: आठ टीमें पूरी तरह से तैयार, कल से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत

Champions Trophy 2025: करीब तीन दशक में अपने पहले प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए पाकिस्तान तैयार है। दुनिया के शीर्ष आठ टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच बुधवार 19 फरवरी को खेला जाएगा। यह मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे। मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे होगा।

दो ग्रुप में खेला जाएगा मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश हैं, जबकि ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं। अपने-अपने ग्रुप में शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी और दो टीमों के बीच नौ मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।  मालूम हो कि आठ साल बाद इस टूर्नामेंट की वापसी हो रही है।

करीब 8 साल बाद टूर्नामेंट की वापसी

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्‍करण में भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा। अब तक भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया ने 2-2 बार खिताब जीता है। 2013 के बाद 2017 में भी चैम्पियंस ट्रॉफी को इंग्लैंड में कराया गया. तब पहली बार पाकिस्तान ने इसे अपने नाम किया। इसके बाद 2021 में टूर्नामेंट होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे टाल दिया गया। अब करीब 8 साल बाद यह टूर्नामेंट दोबारा कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत को PCB की बात माननी होगी, ICC ने दे दी चेतावनी, जानें क्या है मामला ?

- Advertisment -
Most Popular