Saturday, July 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीRedmi Note 13 Series को इस दिन किया जाएगा लॉन्च, यहां देखें...

Redmi Note 13 Series को इस दिन किया जाएगा लॉन्च, यहां देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Redmi Note 13 Series : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी बहुत जल्द ही अपना एक नया स्मार्टफोन Redmi Note 13 Series को देश में लॉन्च करने जा रही है। इस हैंडसेट के साथ तीन स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा जा रहा है। इसमें कंपनी रेडमी नोट 13 (Note 13) और रेडमी नोट 13 प्रो (Note 13 Pro) को लॉन्च करने वाली है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारें में जानते हैं..

Redmi Note 13 Series
Redmi Note 13 Series

Redmi Note 13 Series की लॉन्चिंग डेट का खुलासा

अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Note 13 Series को Redmi Note 12 के सक्सेसर के रूप में लाया जा रहा है। इसे Xiaomi की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी टीज कर दिया गया है। शाओमी की ओर से सामने आई आधिकारिक जानकारियों के मुताबिक Redmi Note 13 Series को 21 सितम्बर को लॉन्च किया जा रहा है। बता दें, Redmi Note 13 Series चीन में लॉन्च की जा रही है।

Redmi Note 13 Series के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले की बात करें तो रेडमी नोट 13 सीरीज के स्मार्टफोंस में 6.67 इंच का 1.5k OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2712×1220 का पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। चिपसेट की बात करें तो ये अलग अलग मॉडल के साथ अलग अलग चिपसेट के साथ आएगा। रेडमी नोट 13 सीरीज के टॉप मॉडल में Dimensity 7200-Ultra मिलने की बात कंफर्म हैं। जबकि नोट 13 प्रो में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 चिपसेट हो सकता है। स्टोरेज के लिए इस फोन में 6GB रैम +128जीबी, 8GB रैम + 256 जीबी, 12जीबी रैम+512 जीबी और 16जीबी रैम +1टीबी स्टोरेज ऑप्शन में आ सकते हैं।

Redmi Note 13 Series का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप

फोटोग्रॉफी के लिए रेडमी के इस फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में पेश किया जाएगा। इसमें टॉप और प्रो मॉडल में में 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का अन्य लेंस लगाया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट दिया जा सकता है। वहीं, बैटरी बैकअप के लिए नोट 13 और प्रो में 5120एमएएच बैटरी के साथ 67वाट फास्ट चार्जिंग और नोट 13 प्रो प्लस में 120वाट फास्ट चार्जिंग मिलने की बात सामने आई है।

Redmi 12 Series : रेडमी ने एकसाथ लॉन्च किए दो स्मार्टफोन, जानें कीमत और खूबियां

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular