Redmi Note 13 Pro : स्मार्टफोन ब्रांड रेडमी अपने नए सीरीज रेडमी 13 को जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है। इस लॉन्च में कंपनी Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus को एक साथ पेश करेगी। फिलहाल रेडमी के इन तीनों मॉडल्स को चीनी बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले ही कंपनी द्वारा रेडमी नोट 13 प्रो प्लस के कुछ स्पेक्स का खुलासा कर दिया गया है। आइए विस्तार से इसके बारें में जानते हैं ….
Redmi Note 13 Pro : लॉन्च और उपलब्धता
Xiaomi ने घोषणा की है कि Redmi Note 13 Pro स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। Redmi Note 13 Series को चीनी बाजार में 21 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपने इस नए सीरीज को Redmi Note 12 Series के अपग्रेडे के तौर पर पेश करेगी।
Redmi Note 13 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फोन में 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले होगा, और 144Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। प्रोसेसर के लिए ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 एड्रेनो 710 जीपीयू के साथ इसे जोड़ा जाएगा। रैम और स्टोरेज की बात करें तो ये 6GB/8GB/12GB/16GB रैम, 128GB/256GB/512GB/1TB स्टोरेज ऑप्शन के साथ मार्केट में प्रवेश करेगा। रेडमी नोट 13 प्रो में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होने की पुष्टी हुई है।
Redmi Note 13 Pro : कैमरा तथा बैटरी
कैमरा की बात करें तो इस हैंडसेट में 200MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2MP मैक्रो सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा सपोर्ट दिया जा सकता है। बैटरी की बात करें तो कहा जा रहा है कि Redmi Note 13 Pro में 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5120mAh की बैटरी होगी।
Redmi Note 13 Series को इस दिन किया जाएगा लॉन्च, यहां देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस