Saturday, July 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीNew Phone Launch : 27 दिसंबर को होगी Redmi K60 सीरीज लॉन्च,...

New Phone Launch : 27 दिसंबर को होगी Redmi K60 सीरीज लॉन्च, जानें सभी डिटेल्स

New Phone Launch : चीनी कंपनी रेडमी जल्द ही एक नयी स्मार्टफोन चीन में लॉन्च करने वाली है। इस हैंडसेट का नाम Redmi K60 बताया जा रहा है। रेडमी के इस सीरीज में तीन फोन होंगे। Redmi K60, K60 Pro, K60e शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Redmi K-सीरीज के लेटेस्ट फोन 27 दिसंबर को चीन में आधिकारिक रूप से उपलब्ध हो जाएंगे। कहा जा रहा है कि फोन की बिक्री 31 दिसंबर से बिक्री शुरू हो जाएगी। Redmi के महाप्रबंधक लू वेइबिंग ने खुद इस बात की पुष्टि की है। हालांकि, उन्होंने मॉडल की सटीक लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशंन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन एक ताजा लीक से कई चीज़ों का खुलासा हुआ है। आइये डिटेल में जानते हैं। …

Redmi K60 Pro,5G-64MP Camera, Snapdragon 888,12GB RAM,6000mAh Battery / Redmi K60 Pro - YouTube

Redmi K60 series लॉन्च डेट 

रेडमी K60 सीरीज की लॉन्च डेट की बात करें तो इसे 27 दिसंबर को शाम 4:30 पर इंडियन समय के अनुसार चाइना में लॉन्च किया जाएगा। टिपस्टर के मुताबिक Redmi K60 सीरीज में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ, सिम्पल डिजाइन, ट्रिपल कैमरा सेटअप, OIS सपोर्ट के साथ IR ब्लास्टर और स्टीरियो स्पीकर सेटअप जैसे फीचर मिलेंगे।

Redmi K60 series: Xiaomi confirms more details with SoC options to include the Snapdragon 8 Gen 2 and Snapdragon 8+ Gen 1 - NotebookCheck.net News

Redmi K60, Redmi K60 Pro, Redmi K60e के स्पेसिफिकेशन –

डिस्प्ले: Redmi K60 series में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ K60 और K60 Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच की 2K एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही K60e स्मार्टफोन में आपको FHD+ डिस्प्ले मिलेगी। इसके साथ ही K60 Pro में कर्व्ड साइड दी जा सकती है।

प्रोसेसर : Redmi K60 Pro में Snapdragon 8 Gen 2 SoC चिपसेट दिया जा सकता है। इसके साथ ही K60e में Dimensity 8200 SoC चिपसेट दिया जा सकता है और K60 में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट दिया जा सकता है।

Redmi K60 specifications leaked ahead of its launch, could be powered by MediaTek Dimensity 8200 SoC | 91mobiles.com

कैमरा सेटअप : वहीं रेडमी के इस फोन के रियर साइड में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64MP का मैन लेस, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर और 16MP का सेल्फी स्नैपर मिल सकता है।

बैटरी : Redmi K60 सीरीज में 5500mAh की बैटरी मिल सकती है जो 67w के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular