Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलTeam India: 'दुबई में खेलने का भारत उठा रहा है फायदा..' दक्षिण...

Team India: ‘दुबई में खेलने का भारत उठा रहा है फायदा..’ दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज ने उठा दिए सवाल

Team India: दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज रसी वान डर डुसेन ने भारतीय टीम को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो उसके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। दरअसल, एक इंटरव्यू में उन्होनें कहा कि दुबई में खेलने से भारत को अलग ही फायदा है। मालूम हो कि भारतीय टीम अपने सारे मैच दुबई में खेल रही है और अगर फाइनल में पहुंचती है तो वह भी दुबई में ही खेला जाएगा, जबकि बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में हो रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान की टीम होस्ट टीम होने के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। भारत अपना दो मैच दुबई में खेल चुका है जहां दोनों ही मैचों में उसे जीत मिली है।

‘निश्चित तौर पर भारत को फायदा है’ – वान डर डुसेन

वान डर डुसेन ने एक एक इंटरव्यू में कहा, ‘निश्चित तौर पर भारत को फायदा है। मैंने देखा कि पाकिस्तान इस बारे में बोल रहा था, लेकिन फायदा तो है। आप एक ही जगह पर, एक ही होटल में रह रहे हैं, एक ही मैदान पर अभ्यास कर रहे हैं और एक ही पिच पर खेल रहे हैं तो फायदा तो है।’ उन्होंने कहा, ‘यह जानने के लिए किसी के रॉकेट साइंटिस्ट होने की जरूरत नहीं है, लेकिन भारत पर हालात का पूरा फायदा उठाने का भी दबाव होगा।’

उन्होंने कहा, ‘इससे उन पर अधिक दबाव बनता है क्योंकि जो भी सेमीफाइनल या फाइनल में उनके खिलाफ खेलेगा, वह वहां जाएगा और परिस्थितियां विदेशी होंगी, लेकिन वे (भारत) इसका उपयोग करने वाले हैं। उन पर अपने फैसले को सही साबित करने का दबाव होगा।’

भारत ने जीते दोनो मैच

बता दें कि भारत के लिए यह टूर्नामेंट अभी तक काफी अच्छा गुजरा है। भारत ने अब तक बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ आसानी से जीत दर्ज की है और चार मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में प्रवेश किया। उनका आखिरी ग्रुप मैच रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ है।

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड Champions Trophy से बाहर, अफगानिस्तान ने दिखाया बाहर का रास्ता

- Advertisment -
Most Popular