Saturday, March 22, 2025
MGU Meghalaya
Homeखेलइंग्लैंड Champions Trophy से बाहर, अफगानिस्तान ने दिखाया बाहर का रास्ता

इंग्लैंड Champions Trophy से बाहर, अफगानिस्तान ने दिखाया बाहर का रास्ता

Champions Trophy: बुधवार को खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हरा दिया। इब्राहिम जादरान की शतकीय और अजमतुल्लाह उमरजई की घातक गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने ये कारनामा कर दिखाया है। इसी के साथ इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राशिद खान के नेतृत्व वाली टीम ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 325 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई।

Champions Trophy के सेमीफाइनल का समीकरण बदला

इस जीत के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल का समीकरण बदल गया है। अब ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान ग्रुप ए में दो सेमीफाइनल स्थानों की दौड़ में रह गए। वहीं, जीत के साथ ही अफगानिस्तान अब 0.160 के नेट रन रेट के साथ अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है। वहीं, दूसरे ग्रुप में से भारत और न्यूजीलैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।

अब दोनों टीमों के बीच मैच होना है और इसमें जीत टीम को जीत मिलेगी वो ग्रुप एक का टेबल टॉपर होगा तो वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम के बीच भी मैच होना है और ये टीमें इस मैच को जीतकर इस टूर्नामेंट में अपनी इज्जत बचाने की कोशिश करेंगे।

इंग्लैंड Champions Trophy से बाहर, अफगानिस्तान ने दिखाया बाहर का रास्ता

पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को धोया

बता दें कि इंग्लैंड को पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने धो दिया था। इंग्लैंड को अब इस टूर्नामेंट के आखिरी मैच साउथ अफ्रीका से खेलना है। वहीं, अफगानिस्तान का अब अगला मैच शुक्रवार यानी 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत को लेकर दिया विवादित बयान? मचा बवाल

- Advertisment -
Most Popular