Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
Homeअपराधराजस्थान: कलयुगी मां ने दिया अपने बच्चों को कुंड में धक्का, खुद...

राजस्थान: कलयुगी मां ने दिया अपने बच्चों को कुंड में धक्का, खुद भी करने वाली थी सुसाइड लेकिन..

राजस्थान के चूरू क्षेत्र के सरदारशहर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने दो बच्चों को कुंड में फेंक कर मार डाला। खबरों के मुताबिक महिला ने खुद को मारने का इरादा किया था लेकिन पानी देखकर डर गई। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद मासूम बच्चों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है। अधिकारियों ने पिता की सूचना के आधार पर बच्चों की मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया।

कलयुगी मां ने ली बच्चों की जान

अधिकारियों के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा शुक्रवार रात को हुआ। अधिकारियों को पता चला कि रात करीब 11 बजे कुंड में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। जैसे ही उन्हें खबर मिली, पुलिस अधिकारी और सरदारशहर डीएसपी नरेंद्र कुमार शर्मा, स्टेशन अधिकारी सतपाल विश्नोई और एएसआई हिम्मत सिंह घटनास्थल पर गए और बच्चों को पानी से बाहर निकालने में मदद की। लेकिन तब तक बच्चे मर चुके थे। स्थानीय अस्पताल में पुलिस ने मृतक बच्चो को पोस्टमार्टम के लिए रखा था। उसके बाद शनिवार को बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी पर बच्चों की हत्या का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला पर जेल में हमला, कोर्ट में पेशी से पहले हुई मारपीट

मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

मृतक बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में अपने बच्चों की हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को जब मृतकों बच्चों के पिता खेत में पशु चरा रहा था इस दौरान उसकी पत्नी ममता ने अपनी 3 साल की बेटी हिमानी और 7 महीने के बेटे मयंक को कुंड के पास बुलाया और उन्हे धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद ममता भागी-भागी खेत में आई और उसने सारा मामला अपने पति को बताया। जिसके बाद बच्चों के शव को कुंड में तैरता देख कानाराम जाट के पैरों तले जमीन खीसक गई। पुलिस ने बताया कि, आरोपी महिला अपने बच्चों के बाद खुद भी कुंड में कूदकर जान देने वाली थी लेकिन वह पानी को देखकर डर गई। पुलिस ने महिला के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

- Advertisment -
Most Popular