Sunday, November 10, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनRajkumar Rao: राज कुमार राव ने की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' को...

Rajkumar Rao: राज कुमार राव ने की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को लेकर बात, एक्टर ने की दिलजीत दोसांझ की तारीफ

Rajkumar Rao: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर राज कुमार राव इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म  ‘श्रीकांत’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म में वे दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत की भूमिका निभाते नजर आएंगे। एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म के प्रोमोशन में जोरों-शोरों से जुटे हुए हैं।अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान राजकुमार राव इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के बारे में भी खुलकर बातें करते दिखाई दिए।

FFFRRFR

राजकुमार राव ने की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ की तारीफ

आपको बता दें कि राजकुमार राव बॉलीवुड में अलग किस्म की भूमिकाएं निभाने के लिए मशहूर हैं। दर्शकों में उनकी आगामी फिल्म ‘श्रीकांत’ के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। हाल ही में अभिनेता इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के बारे में बातें करते हुए बोले, ‘ऐसा बहुत कम ही देखने को मिलता है जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री किसी एक फिल्म की तारीफ करती नजर आए।’ एक्टर ने आगे बताया, ‘मैंने इम्तियाज अली की इस फिल्म को दो बार देखा है। सच कहूं तो मुझे यह फिल्म काफी पसंद आई है और मुझे लगता है कि इम्तियाज ने एक असाधारण फिल्म का निर्माण किया है।’

DFSFFFVE

राजकुमार राव ने की दिलजीत दोसांझ की तारीफ

गौरतलब है कि ‘अमर सिंह चमकीला’ में दिलजीत दोसांझ ‘चमकीला’ की भूमिका में दिखाई दिए हैं। राजकुमार राव दिलजीत के बारे में बातें करते हुए कहते हैं, ‘दिलजीत एक बेहतरीन कलाकार हैं। मैंने अभी तक उनसे बात नहीं की है, लेकिन जल्द ही उन्हें बताऊंगा कि मुझे उनकी यह फिल्म काफी पसंद आई है।

राजकुमार राव  ने कहा, ‘अमर सिंह चमकीला’ से पहले समूचे बॉलीवुड ने संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए सर्वसम्मति से आलिया भट्ट की प्रशंसा की थी। जब भी कोई असाधारण फिल्म बनती है तब जाकर पूरी फिल्म इंडस्ट्री यूं एक स्वर में उस फिल्म की तारीफ करती है।’

- Advertisment -
Most Popular