R. Madhvan : आर माधवन भारतीय सिनेमा के उम्दा कलाकारों में से एक है। उनकी फिल्मों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। अभिनेता ने हिंदी , तमिल जैसे सिनेमा में भी काम किया है। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने अपना एक किस्सा साझा किया जिसमे उन्होंने बताया कि कैसे एआई जनरेटेड वीडियो ने उन्हें बेवक़ूफ़ बना दिया था।
आर माधवन ने एक घटना साझा की जिसमें उन्होंने प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली मौजूदगी वाली वीडियो से धोखा खा गए थे। उन्हें अपनी गलती का एहसास तब हुआ जब विराट कोहली की पत्नी और मशहूर अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस बारे में संदेश भेजा।
कैसे बने थे माधवन एआई वीडियो का शिकार ?
हाल ही में अभिनेता आर. माधवन ने घटना के बारे में बताया जिसमे वह एक वीडियो देखते है जिसमे कोई व्यक्ति विराट कोहली कि बल्लेबाज़ी की तारीफ कर रहा होता है। अभिनेता को लगता है कि वह व्यक्ति मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो है। इसलिए अभिनेता उस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते है। उन्हें अपनी गलती का एहसास तब होता है , जब क्रिकेटर विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने उन्हें बताया कि वह वीडियो नकली है। वह वीडियो एआई के मदद से बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : Anurag Basu ने भारतीय सिनेमा और कोरियन सिनेमा की तुलना की, दे दिया बड़ा बयान
फेक वीडियो का पता आर. माधवन को कैसे चला ? R. Madhvan
जब अभिनेता को पता चला कि वीडियो फेक है, तब वह शर्मिंदा महसूस कर रहे थे। जब अनुष्का ने वीडियो के अंदर कमिया बताई तब अभिनेता को समज आया कि वीडियो के अंदर काफी गड़बड़ है। अभिनेता ने कहा कि , यह वास्तव में शर्मनाक है, इसलिए मेरे जैसे व्यक्ति को भी, जो काफी जागरूक है, पूरी तरह से गुमराह कर दिया गया और फिर जब अनुष्का ने मुझे कमियां बताईं तो मुझे एहसास हुआ कि अरे हां, यह तो बहुत गड़बड़ है, इसलिए आपको बहुत सावधान रहना होगा कि आप जो भी फॉरवर्ड कर रहे हैं वह बहुत विश्वसनीय हो।
आर माधवन की आने वाली फिल्में
हाल ही में अभिनेता फिल्म शैतान में नज़र आये थे। फिल्म में सुपरस्टार अजय देवगुन और साउथ अभिनेत्री ज्योतिका भी नज़र आयी थी। इसके बाद अभिनेता अपनी फिल्म ‘टेस्ट ‘ में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशक भी आर माधवन ने ही किया है। यह फिल्म क्रिकेट और व्यक्तिगत संघर्षों के विषयों पर आधारित है। इस फिल्म के लिए वह अपने रंग दे बसंती के सह-कलाकार सिद्धार्थ और अभिनेत्री नयनतारा के साथ फिर से जुड़े हैं।