Monday, April 28, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतVaishno Devi जाने वालों के लिए अच्छी खबर, बाण गंगा में अत्याधुनिक...

Vaishno Devi जाने वालों के लिए अच्छी खबर, बाण गंगा में अत्याधुनिक कतार परिसर की हुई शुरूआत

Vaishno Devi : चैत्र नवरात्रि से पहले वैष्णो देवी धाम जाने वाल श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, चैत्र नवरात्रि को ध्यान में रखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बाण गंगा में अत्याधुनिक कतार परिसर यानि क्यू कॉम्प्लेक्स की शुरआत की गई है. बताया गया है कि नवनिर्मित ये परिसर मुख्यत श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और यात्रा मार्ग की भीड़ को व्यवस्थित में काफी सहायक सिद्ध होगा. बात अगर इस कतार परिसर की करें तो ये क्यू कॉम्प्लेक्स 1000 वर्ग फुट में फैला हुआ है.

Vaishno Devi

 

रिपोर्टस की माने तो इसके निर्माण में 3 करोड़ रूपये का खर्च आया है. इस कतार परिसर की क्षमता 20 हजार श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करने की है. इस कतार परिसर में महिला एंव पुरूष श्रद्धालुओं के लिए अलग – अलग कतार का निर्माण किया गया है. ऐसा इसिलिए ताकि यात्रा मार्ग और व्यवस्थित रह सके. आगे बात अगर इस नवनिर्मित क्यू कॉम्प्लेक्स की करें तो इसमें स्वच्छ पेयजल, आरामदायक वेटिंग रूम तथा दिव्यांगजनों के लिए अलग – अलग एंट्री प्वाइंट का निर्माण किया गया है. ये कतार परिसर काफी सुंदर भी है.

ये भी पढ़ें : Suryagrahan 2025 Dates: जानें इस साल कब – कब लगेगा सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण ?

संगमरमर से सजी भव्य द्योढ़ी इस क्यू कॉम्प्लेक्स की सुंदरता को और भी बढ़ाते हैं. गौरतलब है कि इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरूआत 30 मार्च से शुरू से हो रही है. वही समापन की बात करे तो इस बार चैत्र नवरात्रि का समापन 7 अपैल को होगा. चैत्र नवरात्रि के नौ दिन माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. चैत्र नवरात्रि के दौरान वैष्णो देवी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भिड़ उमड़ती है.

- Advertisment -
Most Popular