Thursday, December 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनPrem Chopra: प्रेम चोपड़ा ने ‘एनिमल’ देखने के बाद की रणबीर और...

Prem Chopra: प्रेम चोपड़ा ने ‘एनिमल’ देखने के बाद की रणबीर और बॉबी देओल की तारीफ, नेगेटिव किरदारों को लेकर कही खास बात

Prem Chopra: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ अपनी रिलीज के पहले दिन से ही बॉकस ऑफिस पर जमकर धमाल मचाने में लगी है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिकॉर्ड को चंद दिनों में ही ध्वस्त कर दिया है और फिल्म का धमाकेदार कलेक्शन अभी भी जारी है।

इस फिल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, बॉबी देओल के साथ तृप्ति डिमरी ने महत्वूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन सबसे ज्यादा तारीफ रणबीर कपूर और बॉबी देओल की एक्टिंग की हो रही है। फिल्म में उनकी एक्टिंग इतनी दमदार रही है कि अपने जमाने के खूंखार विलेन रह चुके प्रेम चोपड़ा भी उनके फैन हो गए हैं और दोनों की जमकर तारीफ की है।

Prem Chopra

Prem Chopra हुए रणबीर और बॉबी की एक्टिंग के मुरीद

बता दें कि एनिमल देखने के बाद एक साक्षात्कार को इंटरव्यू देने के दौरान प्रेम चोपड़ा ने बताया कि कैसे उनके समय में नेगेटिव रोल करना मुश्किल हो जाता था। प्रेम चोपड़ा ने बताया कि लोगों की नजरों में उनकी छवि नेगेटिव किरदार की ही हो जाती थी। दरअसल, प्रेम चोपड़ा ने कहा कि, ‘हमारे समय में फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाने पर बुरे लोग होने का ठप्पा लगा दिया जाता था। पहले की फिल्मों में मैंने और अमरीश पुरी, प्राण साहब ने अधिकतर फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है। हम लोगों के नेगेटिव किरदार निभाने से लोगों के मन में वहीं छवि बन गई। लोगों को हमेशा यही लगता था कि हम कुछ गड़बड़ करने वाले हैं।’

Prem Chopra

‘फिल्में नेगेटिव किरदार से दिलचस्प बनती हैं’ – Prem Chopra

प्रेम चोपड़ा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि, ‘फिल्मों की कहानी नकारात्मक किरदार से ही दिलचस्प बनती है। पहले भी और आज भी नकारात्मक किरदार फिल्मों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। आज लोग आजाद हो गए हैं। यदि आप नकारात्मक किरदार को लेकर कोई अच्छा कारण बताते हैं, तो वे इसकी सराहना करते हैं। हमारे समय में लोग नकारात्मक किरदार निभाने वाले अभिनेताओं के साथ तालमेल नहीं बिठा पाते थे।’ इस दौरान उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्मों का भी जिक्र किया और कहा कि, ‘दर्शकों को इन चीजों ने अधिक साक्षर बना दिया है।’

vcgfgftyyyuyh

ये भी पढ़े: Animal: एनिमल में बॉबी देओल संग रेप सीन को लेकर मानसी तक्षक ने दिया रिएक्शन, बोलीं- ‘ये सीन काफी चौंकाने वाला था’

प्रेम चोपड़ा ने की रणबीर और बॉबी की तारीफ

बता दें कि प्रेम चोपड़ा ने फिल्म में रणबीर और बॉबी देओल के किरदार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि, रणबीर कला में माहिर हैं। उन्होंने ‘रॉकेट सिंह’ में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। एनिमल में भी उन्होंने बेहतरीन अभिनय किया हैं। इस फिल्म में अभिनेता ने बहुत अच्छा काम किया है और शानदार भूमिका निभाई है।’ वहीं इसके आगे प्रेम चोपड़ा ने बॉबी देओल की तारीफ करते हुए भी कहा कि, ‘एनिमल में बॉबी का किरदार विशेष था और उन्होंने इसे बखूबी निभाया है। मुझे उनका किरदार बहुत प्रभावशाली लगा हैं।’

- Advertisment -
Most Popular