Monday, December 2, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीPOCO C65 : भारत में लॉन्च होने को तैयार पोको का यह...

POCO C65 : भारत में लॉन्च होने को तैयार पोको का यह फोन, जानें संभावित फीचर्स

POCO C65 : पोको ने अपने एक नए फोन की लॉन्चिग के लिए मन बना लिया है। इस फोन का नाम होने वाला है POCO C65 । गौरतलब है कि स्मार्टफोन को अभी पिछले महीने ही ग्लोबल बाजार में लॉन्च कर दिया गया था। हालांकि अब सामने आ रहा है कि इस फोन को इंडिया के मार्किट में भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। माना जा रहा है कि POCO C65 स्मार्टफोन को भारत में 15 दिसम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है। POCO C65 को इंडिया में 15 दिसम्बर को लॉन्च किए जाने की जानकारी POCO India की ओर से X यानि (Twitter) के माध्यम से दी गई है। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं…

POCO C65 is Coming in a Stunning Purple Shade as per Leaks! - Cashify

POCO C65 की डिजाइन

कंपनी की अनाउंसमेंट में जो फोटो दिखाई हुई है उस फोटो में POCO C65 Purple कलर में दिख रहा है जो इसी रंग के कपड़े पहनी हुई मॉडल के हाथ में है। यहां फोन की बैक साईड नजर आई है जिसमें दो बड़े रिंग वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप के साइट में एलईडी फ्लैश लाइट लगी है तथा साथ में 50MP लेंस भी अंकित है। इसके अलावा फोटो में फोन का रियर पैनल फ्लेट नजर आया है जिसमें ऐज राउंड शेप वाले दिए गए हैं।

POCO C65 का फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

आपको बता दें कि पोको सी65 को भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में उतारा जा चुका है। उम्मीद है कि इसके ग्लोबल वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो फोन में 6.74 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसमें MediaTek Helio G85 प्रोसेसर और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। इसमें 8GB तक रैम मिलती है। पोको का यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 बेस्ड OS पर काम करता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 8MP का कैमरा मिलता है। पोको सी65 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसको 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

Poco X6 Pro 5G : 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द लॉन्च होगा POCO का ये फोन, जानें संभावित फीचर्स

- Advertisment -
Most Popular