Thursday, March 20, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलPAK vs NZ Pitch Report: कराची में खेला जाएगा मैच, पहले मैच...

PAK vs NZ Pitch Report: कराची में खेला जाएगा मैच, पहले मैच के लिए तैयार है पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम

PAK vs NZ Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। टूर्नामेंट के पहले मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें कराची के नेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम के पास इतिहास रचने का मौका होगा। इस मैच में जीत दर्ज करते ही पाकिस्तान की टीम कुछ ऐसा कारनामा करेगी, जो इससे पहले वो कभी नहीं कर पाई।

PAK vs NZ Match Details

  • तारीख – 19 फरवरी 2025, बुधवार
  • स्‍थान – नेशनल स्‍टेडियम, कराची
  • मैच शुरू – दोपहर 2:30 बजे, भारतीय समयानुसार
  • टॉस समय – दोपहर 2 बजे।

PAK vs NZ Live Streaming

  • टीवी प्रसारण – स्‍टार स्‍पोर्ट्स और नेटवर्क 18 चैनल्‍स (2 बजे से लाइव कवरेज)
  • लाइव स्‍ट्रीमिंग – जियोहॉटस्‍टार ऐप और वेबसाइट (2 बजे से लाइव कवरेज)
  • लाइव अपडेट्स – जागरण डॉट कॉम पर मैच के लाइव अपडेट्स और मैच में होने वाली घटनाओं की खबरें आप पढ़ सकते हैं।

PAK vs NZ Pitch Report

कराची की पिच पर बल्‍लेबाजों की मौज रही है। ऐसे में उम्‍मीद की जा सकती है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के उद्घाटन मैच में हाई-स्‍कोर बनेगा। यहां 78 वनडे में पहले बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने 36 बार जीत दर्ज की। वहीं, लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम 39 बार जीतने में कामयाब रही।

मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी में आज तक पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम तीन बार आमने-सामंने हुई है और तीनों ही मुकाबलों में कीवी टीम ने जीत दर्ज की है।

बता दें कि चैंपियनशिप का पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होना है। वहीं, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ग्रुप ए में भारत और बांग्लादेश के साथ हैं। ऐसे में इन्हीं तीनों टीमों के बीच एक-एक मुकाबले के बाद ही चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनिलस्ट का चुनाव होगा।

PAK vs NZ Probable Playing 11

न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जैकब डफी, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, काइल जैमीसन।’

पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, सऊद शकील, कामरान गुलाम, तैयब ताहिर, सलमान अली आगा, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अबरार अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मुहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ।

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: आठ टीमें पूरी तरह से तैयार, कल से होगी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत

- Advertisment -
Most Popular