Monday, December 2, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीOppo Reno 12 Series: 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ...

Oppo Reno 12 Series: 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च हुआ फोन, कीमत यहां देखें

Oppo Reno 12 Series: दिग्गज चीनी कंपनी Oppo ने अपने घरेलू मार्केट में एक धांसू स्मार्टफोन सीरीज Oppo Reno 12 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro को शामिल किया गया है जहां दोनों ही फोन के फीचर्स लगभग समान है। दोनों ही फोन में 6.7 इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले दी गई है। हालांकि, प्रोसेसर में बदलाव देखने को मिलता है। कीमत की बात करें तो बेस वेरिएंट 12G +256GB की कीमत 2,699 युआन (लगभग 31,620 रुपये) है। फिलहाल भारत में लॉन्चिंग को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेंशंस के बारे में जानते हैं….

Oppo Reno 12 Series के फीचर्स 

फीचर्स में सबसे पहले अगर डिस्प्ले की बात करें तो ओप्पो के इस फोन में 6.7-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है, जिसे 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ जोड़ा गया है। डिस्प्ले दोनों ही फोन में समान है। एक जैसे फीचर्स भी है। वहीं, चिपसेट की बात करें तो ओप्पो 12 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ स्टार स्पीड एडिशन के साथ आता है, जबकि रेनो 12 डाइमेंशन 8250 स्टार स्पीड एडिशन के साथ आता है। इस दोनों फोन 16GB रैम और 1TB ऑनबोर्ड स्टोरेज हैं।

Oppo Reno 12 Series का कैमरा और बैटरी 

फोटोग्रॉफी के लिए कैमरा सेटअप की बात करें तो रेनो 12 सीरीज में 50MP वाइड-एंगल लेंस, 50MP पोर्ट्रेट लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए इन डिवाइस में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए दोनों ही फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी है। बता दें कि इन डिवाइस की प्री-ऑर्डर शुरू हो गई है और पहली सेल 31 मई 2024 को चीन में शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: OPPO K12x चीन में हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

- Advertisment -
Most Popular