Oppo F29 Series: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने आज लेटेस्ट सीरीज F29 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने OPPO F29 5G और OPPO F29 Pro 5G जैसे दो मॉडल्स को उतारा है। दोनों में शानदार फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इन्हें ‘द ड्यूरेबल चैंपियन’ के रूप में प्रस्तुत किया है जो मजबूत डिजाइन, बेहतरीन प्रदर्शन और एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं। आइए विस्तार से इसके फीचर्स, कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं…
Oppo F29 Series Features
Oppo F29 और Oppo F29 Pro दोनों फोन देखने में एक जैसे हैं और लगभग एक जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इन दोनों फोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इसके प्रो मॉडल में Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन मिलेगा। वहीं, स्टैंडर्ड वर्जन Corning Gorilla Glass 7i के साथ आता है।
इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, इसका प्रो मॉडल MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर के साथ आता है। इस सीरीज के स्मार्टफोन 12GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करते हैं। ये Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करते हैं।
Oppo F29 Camera and Battery
फोटोग्रॉफी की बात करें तो Oppo F29 5G और F29 Pro 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट केवल Pro मॉडल में), 2MP सेकेंडरी सेंसर और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग @30fps और अंडरवॉटर फोटोग्राफी मोड भी मिलता है। Oppo F29 5G सीरीज IP66, IP68 और IP69 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के साथ आती है और MIL-STD-810H-2022 सर्टिफाइड है।
Oppo F29 5G में 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,500mAh की बैटरी है, जबकि F29 Pro में 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000mAh बैटरी है। इनमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ, OTG, GPS और USB टाइप-C शामिल हैं।
ये भी पढ़ेंं: Oppo F27 5G भारत में लॉन्च, आइए देखते हैं फीचर्स और कीमत