Wednesday, September 18, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीOppo F27 5G भारत में लॉन्च, आइए देखते हैं फीचर्स और कीमत

Oppo F27 5G भारत में लॉन्च, आइए देखते हैं फीचर्स और कीमत

Oppo F27 5G: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने भारत में Oppo F27 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। F-सीरीज के तहत लॉन्च किए लेटेस्ट फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। भारत में IP69 रेटिंग के साथ आने वाला पहला फोन है, जो पानी में डूबने से भी खराब नहीं होता है। इसमें 6.67 इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं…

Oppo F27 5G की कीमत

कीमत की बात करें तो Oppo F27 5G को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है। इस फोन की सेल कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के साथ-साथ Amazon और Flipkart पर आयोजित की जाएगी।

Oppo F27 5G के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो Oppo F27 5G में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1080 X 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और सिक्योरिटी के लिए AGC-DT Star 2 ग्लास है। चिपसेट के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 मिलता है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

Oppo F27 5G

Oppo F27 5G का कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP का OV50D प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Dual-SIM, 5G, WiFi 5 802.11 ax, Bluetooth 5.3, USB 2.0, GPS, GLONASS, Galileo, BeiDou and QZSS जैसे कई ऑप्शंस मिल जाते हैं।

ये भी पढ़ें: Oppo A3x 5G भारत में हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स और कीमत

- Advertisment -
Most Popular