Sunday, July 13, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनOMG 2 : रिलीज के सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘ओएमजी 2’...

OMG 2 : रिलीज के सातवें दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘ओएमजी 2’ ने किया महज इतने करोड़ का कारोबार, सबसे कम रहा कलेक्शन

OMG 2 : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। वहीं हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ ने सिनेमानघरों में दस्तक दी हैं। अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ की बात करें तो ये एक सीक्वल फिल्म है। रिलीज से पहले ‘ओएमजी 2’ काफी विवादों में भी रही। फिल्म को ‘ए’ सर्टिफिकेट दिया गया और इसमें अक्षय कुमार के भगवान के किरदार को भी बदल दिया गया था। फिल्म में अक्षय शिवदूत के रूप में नजर आए हैं। फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक रही और इसके बाद वीकेंड पर इसने दमदार कमाई की। चलिए जानते हैं ‘ओएमजी 2’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार को कितने करोड़ का कारोबार किया है।

OMG 2

रिलीज के सातवें दिन ‘OMG 2’ ने किया इतने करोड़ का कारोबार

आपको बता दें कि बीते दिन ओएमजी 2 ने सिनेमाघरों में दस्त दी हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में नजर आ रहे हैं। ये फिल्म अक्षय कुमार की साल 2012 में आई फिल्म ओएमजी का सीक्वल है। वहीं इस बार भी अक्षय कुमार को बड़े पर्दे पर दखने के लिए पहले दिन ही सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ जुटी। इसी के साथ ओएमजी 2 ने ओपनिंग डे पर खूब नोट छापे।

वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘ओएमजी 2’ ने अपनी रिलीज के सातवें दिन 5.25 करोड़ का बिजनेस किया है। कलेक्शन में 21.62 प्रतिशत की गिरावट आई है। सातवें दिन के बाद ‘ओएमजी 2’ का कुल कलेक्शन 84.72 करोड़ हो जाएगा। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड पर ये फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है।

OMG 2

ये भी पढ़े: Rajesh Khanna : जब राजेश खन्ना के अफेयर से तंग आकर घर छोड़कर चली गई थीं डिंपल कपाड़िया, ये एक्ट्रेस थी वजह

इस वीकेंड हो सकता है फिल्म की कमाई में और इजाफा

‘ओएमजी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना ली है। वहीं ऐसे में लग रहा है कि इस वीकेंड इस फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं अब फिल्म का अगला लक्ष्य 200 करोड़ की क्लब में शामिल होने का है। यह एक क्लीन हिट बनने की ओर बढ़ रही है। वहीं 5 बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्षय कुमार को इस फिल्म को मिल रहे ऑडियंस के शानदार रिस्पॉन्स से काफी राहत भी मिली है। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को मिले ‘ए सर्टिफिकेट’ और ‘गदर 2’ से क्लैश के बावजूद फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

- Advertisment -
Most Popular