Saturday, July 27, 2024
Homeअपराधघूस लेना अधिकारी को पड़ा भारी, बनाया गया सिपाही

घूस लेना अधिकारी को पड़ा भारी, बनाया गया सिपाही

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के एक मामले में फिर सख्त एक्शन लिया है। दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने रिश्वत लेने के आरोपी पुलिस अधिकारी को डिमोट कर फिर से सिपाही बना दिया है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश गृह विभाग की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई है। बताया गया है कि रामपुर सदर के तत्कालीन क्षेत्राधिकारी/ उपाधीक्षक विद्या किशोर शर्मा को रिश्वत लेने के आरोप में उनके मूल पद से प्रत्यावर्ती कर दिया गया है। दरअसल, विद्या किशोर शर्मा पर यूपी के रामपुर में तैनाती के दौरान रिश्वत लेने का आरोप लगा था और बाद में आरोप की जांच किए जाने के बाद जब आरोप सही पाया गया तो उन्हें अधिकारी के पद से डिमोट कर अब फिर से सिपाही बना दिया गया है।

सिपाही से अधिकारी बने थे विद्या किशोर

बता दे कि तत्कालीन क्षेत्राधिकारी / उपाधीक्षक विद्या किशोर शर्मा की नियुक्ति यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर हुई थी और वे प्रमोशन पाकर डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हुए थे। लेकिन अब रिश्वत लेने का आरोप सही पाए जाने के बाद उन्हें फिर से डिमोट कर सिपाही बना दिया गया है। इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार इस बात को दोहराते हैं कि उनके राज्य में भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी के तहत यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने फिर से एक बार भ्रष्टाचार पर सख्त एक्शन लिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular