Sunday, September 8, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनNeena Gupta : फेमिनिज्म को लेकर नीना गुप्ता ने कही बड़ी बात,...

Neena Gupta : फेमिनिज्म को लेकर नीना गुप्ता ने कही बड़ी बात, बोंली- ‘हमें उनकी जरूरत ज्यादा हैं’

Neena Gupta: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एकट्रेस नीना गुप्ता आज के समय में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। नीना ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई हैं। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई हुई हैं। नीना गुप्ता अपने बेबाक और बिदांस अंदाज के लिए भी मशहूर हैं। एक्ट्रेस देश के हर मुद्दे पर खुलकर बात करती हैं। वहीं हाल ही में नीना गुप्ता ने फेमिनिज्म पर चर्चा की है। उन्होंने इस मुद्दे को फालतू बताया है। हाल ही में नीना ने फेमिनिज्म पर अपनी राय रखी है।

gfccfdcdcdf

फेमिनिज्म को लेकर नीना गुप्ता ने कही बड़ी बात

आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नीना गुप्ता कहती हैं कि ये जरूरी नहीं है कि ‘आपको फालतू फेमिनिज्म पर भरोसा करना है। मैं यही कहना चाहूंगी कि खुद को छोटा समझने से बेहतर है कि खुद की वैल्यू समझे। अगर आप एक हाउसवाइफ हैं तो इसे हेय दृष्टि से न देखें। यह एक अहम रोल है। वैसे भी महिला और पुरुष एक नहीं हो सकते। जिसे दिन एक पुरुष बच्चे पैदा करने लगेगा, उस दिन से दोनों एक समान कहलाएंगे।’

ezgif.com gif maker 50 1

नीना ने महिलाओं को लेकर कही बड़ी बात

नीना ने आगे ये भी कहा कि ‘महिलाओं को पुरुषों की ज्यादा जरूरत है। मुझे याद है जब मैं यंग और सिंगल थी, तो मुझे सुबर 6 बजे की फ्लाइट पकड़नी थी। मैं जब सुबह 4 बजे अपने घर से निकली, तो एक लड़का मेरा पीछा करने लगा। उस वक्त मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं था। मैं डर गई और घर वापस चली गई। फिर मैंने अगले दिन की फ्लाइट बुक की और अपने एक मेल दोस्त के घर पर रुकी, ताकि वह मुझे एयरपोर्ट ड्राप करने जाए। मुझे एक आदमी चाहिए था। इसी तरह हमें उनकी जरूरत ज्यादा है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular