Nagpur Riots mastermind Faheem Khan Arrested: नागपुर हिंसा का तथाकथित मास्टरमाइंड फहीम खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार 19 मार्च 2025 को फहीम खान को गिरफ्तार किया। फहीम खान माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) का शहर अध्यक्ष है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी के सामने नागपुर से लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव भी लड़ चुका है। उसका नाम नागपुर पुलिस की तरफ से दंगे को लेकर दर्ज एफआईआर में आया, जिसमें बताया गया कि वो 50-60 लोगों को लेकर गणेशपेठ पुलिस थाना के पास पहुंचा था।
फहीम खान ने ही दंगे की स्क्रिप्ट लिखी थी!
फिलहाल फहीम खान के पकड़े जाने के बाद हिंसा मामले में गिरफ्तारी का आंकड़ा 51 पहुंच गया है। पुलिस ने पहले उसकी तस्वीर जारी की थी। पुलिस ने नागपुर हिंसा के मामले दर्ज की गई एफआईआर में फहीम खान का नाम जोड़ा है। पुलिस मान रही है कि फहीम खान ने ही दंगे की स्क्रिप्ट लिखी थी। इसी के बाद सुनियाेजित तरीके से पथराव, तोड़फोड़ और आगजनी की गई। मालूम हो नागपुर दंगे में काफी जनहानि हुई थी। इस दौरान पुलिस पर पत्थरबाजी की गई थी। वहीं कई लोगों के वाहन, दुकानों और घरों में आग लगाई गई थी।
औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग
बता दें कि औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर महाराष्ट्र में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल ने सोमवार (17 मार्च) को प्रदर्शन किया था। इसी दौरान नागपुर में अफवाह फैली की धार्मिक चिह्न वाले चादर को जलाया गया। इसी को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ और ये हिंसा का रूप ले लिया। गौरतलब है कि नागपुर पुलिस हिंसा भड़काने के मामले में उस पर एनएसए के तहत कार्रवाई कर सकती है। पुलिस फिलहाल उसकी काॅल डिटेल्स और सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच कर रही है, ताकि उसके नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
ये भी पढ़ें: Maharastra में भाषा को लेकर मचा विवाद, RSS नेता पर भड़के आदित्य ठाकरे, CM फडणवीस ने भी किया समर्थन