Sunday, April 27, 2025
MGU Meghalaya
HomeभारतCrew9 की सकुशल वापसी पर PM Modi ने किया पोस्ट, बोले- 'धरती...

Crew9 की सकुशल वापसी पर PM Modi ने किया पोस्ट, बोले- ‘धरती को आपकी याद आई..’

PM Modi, Crew9: जिस पल का दुनिया को बेसब्री से इंतजार था वह पल आज आ ही गया। 9 महीने 14 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद Sunita Williams और बुच विल्मोर धरती पर वापस आ गए। सुनीता विलियम्स अन्य तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल पर बैठकर सकुशल धरती पर लौटीं। अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर PM Modi ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने क्रू-9 का स्वागत करते हुए कहा कि यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एस्ट्रोनॉट्स को दी बधाई

सुनीता विलियम्स की धरती पर सकुशल वापसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश में उन्होंने लिखा, ” आपका स्वागत है, क्रू9 ! धरती ने आपको मिस किया।” पीएम ने लिखा, “उनका यह अनुभव धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रहा है। सुनीता विलियम्स और क्रू 9 के अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया है कि दृढ़ता का सही अर्थ क्या है। विशाल अनिश्चितता के सामने उनका अटूट दृढ़ संकल्प हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा।”

सुनीता विलियम्स के बारे में बोले PM Modi

पीएम नरेद्र मोदी ने क्रू 9 का वापसी अभियान पूरा होने के बाद अपने संदेश में कहा, “अंतरिक्ष अन्वेषण का मतलब है मानवीय क्षमता की सीमाओं को आगे बढ़ाना, सपने देखने का साहस करना और उन सपनों को हकीकत में बदलने का साहस करना।”

वहीं, सुनीता विलियम्स के बारे में पीएम ने कहा कि वे एक पथप्रदर्शक और एक आइकन हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर में इस भावना का उदाहरण दिया है। हम उन सभी पर अविश्वसनीय रूप से गर्व करते हैं जिन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम किया। उन्होंने दिखाया है कि जब सटीकता जुनून से मिलती है और तकनीक दृढ़ता से मिलती है तो क्या होता है।”

PM Modi posted on the safe return of Crew 9

8 दिन के जॉइंट मिशन पर गए थे

बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 286 दिन बिताए है। वे NASA के 8 दिन के जॉइंट ‘क्रू फ्लाइट टेस्ट मिशन’ पर गए थे। एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन पर 8 दिन में रिसर्च और कई एक्सपेरिमेंट भी करने थे। मिशन के दौरान उन्हें स्पेसक्राफ्ट को मैन्युअली भी उड़ाना था।

इस मिशन का उद्देश्य बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट की एस्ट्रोनॉट्स को स्पेस स्टेशन तक ले जाकर वापस लाने की क्षमता को टेस्ट करना था। इस दौरान उन्होंने 4500 से अधिक परिक्रमाएं कीं और 121 मिलियन से अधिक वैधानिक मील की यात्रा की।

ये भी पढ़ें: Sunita Williams का पृथ्वी पर लौटने का काउंटडाउन शुरु, सफर में लगेंगे 17 घंटे, कल सुबह होगी लैंडिंग

- Advertisment -
Most Popular