Saturday, July 27, 2024
Homeटेक्नोलॉजीMoto G14 : मोटोरोला का नया फोन लॉन्च होने को तैयार, जानें...

Moto G14 : मोटोरोला का नया फोन लॉन्च होने को तैयार, जानें कब होगा भारत में पेश

Moto G14 : दिग्गज टेक कंपनी मोटोरोला Moto G13 के अगले सक्सेसर फोन Moto G14 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इसकी लॉन्चिंग डेट का खुलासा किया जा चुका है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध डिवाइस के लैंडिंग पेज के अनुसार, मोटो जी14 भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होगा। आइए विस्तार से इसके बारे में जानते हैं….

Moto G14 की संभावित कीमत

ये हैंडसेट पहले वाले मॉडल Moto G13 का सक्सेसर माना जा रहा है। कंपनी ने साल की शुरूआत में Moto G13 को 9,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था। हालांकि, Moto G14 को कंपनी कम कीमत में कई दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतारने जा रही है। ऐसे में Moto G14 की भारतीय बाजार में 10,000 रुपये से लेकर 11,000 रुपये के बीच तय की जा सकती है।

Moto G14 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बता दें कि मोटोरोला ने इस फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन्स को टीज किया है जिसके अनुसार Moto G14 में 6.5-इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। फोन में ओक्टा-कोर यूनिसोक T616 SoC प्रोसेसर होगा। इसके साथ ही फोन की स्टोरेज की बात करें तो इसमें GB रैम और 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी। हैंडसेट एंड्राइड 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर रन करेगा।

Moto G14 का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप

कैमरे की बात करें तो G14 में 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा। यह नाइट विजन और मैक्रो विजन जैसे फोटोग्राफी फीचर पेश करेगा। वहीं, बैटरी के लिए अस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी होगी जो 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करेगा।

Moto G14 के अन्य फीचर्स

अन्य खासियत की बात करें तो इस फोन में 34 घंटे तक का टॉक टाइम, 94 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 16 घंटे का वीडियो प्लेबैक का वादा किया गया है। हैंडसेट में पावर बटन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा होगा। फोन में IP52 रेटिंग भी होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular