Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीMoto e13 का 128GB वेरियंट हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Moto e13 का 128GB वेरियंट हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Moto e13 : सोमवार को दिग्गज टेक कंपनी मोटोरोला (Motorola) ने अपना नया स्मार्टफोन मोटो ई13 (moto e13) को भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, ये फिलहाल एक ही वेरिएंट में पेश किया गया है। दरअसल, यह स्मार्टफोन (Motorola moto e13) 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट में है। T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, प्रीमियम ऐक्रेलिक ग्लास (PMMA) बॉडी, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो जैसे शानदार फीचर्स के साथ कंपनी ने ये फोन मार्केट में उतारा है। आइए विस्तार से इसकी खूबियों के बारे में जानते हैं…

Moto E13 : Moto e13's 128GB variant launched
Moto E13

Moto E13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Moto E13 को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। सबसे डिस्प्ले की बात करे तो फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो मिलता है। चिपसेट की बात करें तो ये हैंडसेट ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 प्रोसेसर और  माली-G57 MP1 जीपीयू के साथ आता है। डुअल नैनोसिम का सपोर्ट और एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) पर ये स्मार्टफोन रन करता है। स्टोरेज की बात करें तो फोन में साथ 4 जीबी तक LPDDR4x रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Moto E13 का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप

फोटोग्रॉफी की बात करें तो इस फोन में डिसेंट सा कैमरा लगा हुआ है। इसमें 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है। पावर के लिए फोन को 5,000mAh की बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है जो 10W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन की बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार फुल चार्ज करने पर 23 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिमी ऑडियो जैक का सपोर्ट मिलता है।

Moto E13 की कीमत

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसे 8,999 रुपये में बाजार में पेश किया है। कस्टमर इस स्मार्टफोन को 16 अगस्त से फ्लिपकार्ट, प्रमुख रिटेल स्टोर और motorola.in पर खरीद सकते हैं। मोटोराला का यह हैंडसेट आप तीन कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, ऑरोरा ग्रीन और क्रीमी व्हाइट में खरीद सकते हैं।

Moto G14 : मोटोरोला का नया फोन लॉन्च होने को तैयार, जानें कब होगा भारत में पेश

- Advertisment -
Most Popular