Most earthquake prone areas in india : भारत समेत दुनियाभर में भूकंप आते रहते हैं. हाल ही में म्यांमार और थाइलैंड में काफी तेज भूंकप आया . रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई. इस भूकंप में अभी तक 2700 से अधिक जान चली गई है.
म्यांमार और थाइलैंड में भूंकप के कारण मकान के नीचे दबे शवों को निकालने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे ज्यादा भूकंप कहां आते हैं ? अगर नहीं तो इस आर्टिकल में हम आपको उपलब्ध जानकारियों के आधार पर इसी के बारे में बताने जा रहे है. तो आइए इस बारे में जानते हैं.
खबरों और रिपोर्ट के आधार पर बात की जाए तो भारत में सबसे ज्यादा भूकंप कश्मीर, गुजरात और असम कुछ ऐसे राज्य हैं जहां ज्यादा भूकंप आने की संभावना बनी रहती है. इसके अलावा उत्तर – पूर्वी भारत भी भूंकप से प्रभावित रहने वाला भारत का हिस्सा है. आपको बता दे कि भारत में भूंकपीय क्षेत्रों को 4 जोन में बांटा गया है. इन्हें जोन – 2,जोन – 3, जोन – 4 तथा जोन – 5 के नाम से जाना जाता है. इनमे सबसे ज्यादा भूकंप सक्रिय जोन, जोन 5 को कहा गया है. साथ ही जोन 2 को सबसे कम सक्रिय भूकंप क्षेत्र में रखा गया है.
क्या है जोन -2 और अन्य जोन | Most earthquake prone areas in india
अब थोड़ी बात जोन -2 की कर लेते हैं. जोन -2 में पश्चिम बंगाल, हरियाणा, तामिलनाडु आते हैं. इन राज्यों के अलग – अलग क्षेत्रों में भूंकप का खतरा काफी कम माना जाता है. इन क्षेत्रों में भूकंप की बात करें तो अभी तक इन क्षेत्रों में अब तक कोई बड़ा भूकंप रिकार्ड नहीं किया गया है. दरअसल, वैज्ञानिकों की माने तो इन क्षेत्रों पर प्लेटों की स्थिती सामान्य होने के कारण इन क्षेत्रों मे भूकंप कम आते हैं. जोन -3 में भारत के केरल, राजस्थान , यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिमी राज्सथान तथा पूर्वी गुजरात के क्षेत्र आते हैं. इन क्षेत्रों में भूकंप का खतरा थोड़ा अधिक माना जाता है.
वहीं जोन -4 में दिल्ली और मुंबई जैसे महानगर के अलावा हिमाचल प्रदेश, जम्मू – कश्मीर, उतरांचल, यूपी के पहाड़ी इलाके और पश्चिमी गुजारत के इलाके, बिहार और नेपाल के सीमावर्ती इलाके आते हैं. इन क्षेत्रों की बात करें. जोन 5 में पूरा पूर्वेत्तर भारत शामिल है. इसमें लद्दाख के कुछ हिस्से, जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्से, उत्तर पूर्वी भारतीय क्षेत्र, गुजरात और कच्छ का रण, उत्तर बिहार के के कुछ हिस्से तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह आते हैं.
ये भी पढ़ें : Panchayat 4 Release: पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का ऐलान, मेकर्स ने दी जानकारी
भारत में सबस् ज्यादा भूंकप आने संभावना वाले स्थान
बता दे कि इन क्षेत्रों में अक्सर छोटे – छोटे भूकंप महसूस किए जाते है. इन भूकंपो की तीव्रता कम होने के कारण नुकसान नहीं होता. आपको बता दे कि भारत में सबसे ज्यादा भूकंप का खतरा गुवाहाटी, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, श्रीनगर में बताया जाता है. आपको यहां ये भी बता दे कि भारत में सबसे ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप 15 जनवरी 1934 को बिहार में आया था.