Mohammed Siraj: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस समय आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। वह गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। गुजरात की टीम मंगलवार को अपने अभियान की शुरूआत पंजाब किंग्स के खिलाफ करेगी। इस बीच क्रिकेटर ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
शुरूआत में मुझे हजम नहीं होगा – सिराज
दरअसल, भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि देश के लिए खेलने से उन्हें काफी विश्वास मिलता है। सिराज ने कहा कि उन्हें पता था कि रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन जो फैसला लेंगे वो टीम हित में होगा। जब आप देश के लिए खेलते हो तो बहुत विश्वास मिलता है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने के नाते आप हमेशा आईसीसी इवेंट खेलना चाहते हैं।
शुरूआत में मुझे हजम नहीं हुआ कि टीम का हिस्सा नहीं हूं। रोहित भाई वो करते हैं, जो टीम के लिए बेहतर हो और उन्होंने वो ही किया। उनके पास काफी अनुभव है और जानते हैं कि दुबई की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। वहां स्पिनर्स फायदेमंद साबित होंगे और इसलिए एक जानकार होने के नाते उन्होंने मुझे बाहर करने का फैसला किया।
सिराज को नहीं मिला था टीम में मौका
बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया जबकि टीम प्रबंधन ने पांच स्पिनर्स का चयन किया। सिराज को नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व के रूप में रखा गया, लेकिन उनकी जरूरत नहीं पड़ी।
ये भी पढ़ें: Mahira Sharma को दिल दे बैठे क्रिकेटर Mohammed Siraj ! जानिए डेटिंग रूमर्स का क्या है सच?