
Mivi Model E: मिवि ने स्मार्टवॉच क्षेत्र में रखा कदम, लॉन्च की अपनी पहली स्मार्टवॉच
स्मार्टवॉच के दुनिया में कई कंपनियों ने अपना कदम मजबूती से रखा है। इसी कड़ी में घरेलू कंपनी Mivi ने Mivi Model E स्मार्टवॉट लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ mivi ने भी स्मार्टवॉच क्षेत्र में कदम रख दिया है। बेहद कम कीमत में mivi किसी भी प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए जानी जाती है। कंपनी की पहली स्मार्टवॉच कम कीमत पर आती है और इसमें कई स्वास्थ्य सुविधाएं शामिल हैं। Mivi Model E की कीमत 3,999 रुपये है लेकिन ऑफर के चलते इसे 1,299 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।