Monday, April 28, 2025
MGU Meghalaya
HomeIPLMI vs KKR Pitch Report: पहली जीत की तलाश में मुंबई, घर...

MI vs KKR Pitch Report: पहली जीत की तलाश में मुंबई, घर पर मुकाबला, देखें पिच रिपोर्ट

MI vs KKR Pitch Report: IPL 2025 का 12वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला जाएगा। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 31 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस को अपने शुरुआती दोनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम एक मैच जीतकर वापसी कर रही है। आइए मैच से पहले जानते हैं वानखेड़े मैदान की पिच रिपोर्ट और मुंबई के मौसम का हाल..

MI vs KKR Pitch Report

वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस ग्राउंड पर गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है और बैटर्स को शॉट्स लगाने में काफी आसानी आती है। यहां अक्सर हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। बाउंड्री छोटी होने की वजह से बल्लेबाज काफी आसानी से बड़े शॉट खेलते हुए दिखाई देते हैं। वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम को ओस आने से फायदा मिल सकता है, जिसमें गेंद और बेहतर बल्ले पर आएगी।

अभी तक वानखेड़े स्टेडियम में कुल 118 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 54 मैचों में जीत मिली है तो वहीं 64 मुकाबले टारगेट का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। इस मैदान पर पिछले सीजन में 234 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर भी देखने को मिला था।

कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम की बात करें तो, AccuWeather के अनुसार, मैच की शुरुआत में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अंत तक 30 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। खेल के दौरान ह्यूमिडिटी 39% से 52% के बीच रहने की संभावना है। आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना बहुत कम है।

Read More: MI vs KKR: इरफान पठान की ये बात हार्दिक पांड्या और उनके फैंस को नहीं आएगी पसंद

- Advertisment -
Most Popular