Manoj Bajpayee: बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) फिल्म इंडस्ट्री के मंजे हुए कलाकार माने जाते है। वह काफी लंबे समय से एक्टिंग से जुड़े हुए है और उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्में दी है, उनकी इस अदाकारी ने फैंस के दिलों में एक बहुत ही खास जगह बना ली है।
वहीं हाल ही में एक्टर ने यश चोपड़ा की फिल्म वीर जारा अपनी भूमिका को याद किया। फिल्म में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा लीड रोल में नजर आए थे। मनोज ने यश चोपड़ा के साथ काम करने पर अपार खुशी और गर्व महसूस किया। इसके साथ ही उनके किरदार के साथ किए गए व्यवहार पर निराशा भी जताई। अभिनेता ने फिल्म में काम करने अपने अनुभव को साझा किया।
वीर-जारा को लेकर बोलें मनोज
बता दें कि हाल ही में एक मीडिया चैनल संग बातचीत के दौरान मनोज बाजपेयी ने कहा, ‘वीर जारा में काम करने का मेरा अनुभव अच्छा रहा। मगर वास्तविकता यह है कि मैंने फिल्म के लिए तीन दिन दिल्ली में और फिर एक दिन अमृतसर में शूटिंग की। तो मेरा काम इन चार दिनों में पूरा हो गया।
मैं फिल्म में एक मेहमान की तरह था। हालांकि, यश चोपड़ा ने मुझे बहुत सम्मान दिया और उनकी टीम ने भी। मैं बस खुश था कि यश चोपड़ा जैसे किसी व्यक्ति ने मुझे निर्देशित किया। मैं इसे हमेशा संजो कर रखूंगा।’ एक्टर ने कहा, ‘वह अपनी फिल्म में मेरी भूमिका के बारे में मुझसे काफी ईमानदार थे।
उन्होंने मुझसे कहा था कि यह वह भूमिका है, जो मेरे पास तुम्हारे लिए है। मैं ज्यादातर रोमांटिक फिल्में बनाता हूं, लेकिन जब मुझे इस भूमिका के लिए कलाकारों का चयन करना था, तो मैं केवल तुम्हारे बारे में सोच सकता था। यश जी ने मुझे पिंजर में देखा था और इसीलिए उन्होंने मुझे उस भूमिका के लिए चुना।’ मनोज ने इसके साथ ही कहा कि उनके किरदार को और भी सीन दिए जाने चाहिए थे।
ये भी पढ़ें: Tabu: वेतन असमानता पर तब्बू ने कही बड़ी बात, जवाब जान हो जाएंगे हैरान
किरदार को लेकर बोलें मनोज
मनोज ने आगे बताया, ‘मुझे पता है कि यह एक प्रेम कहानी थी और फिल्म के नायक और नायिका पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। मगर मेरे किरदार को और अधिक ग्रे दिखाने के लिए, मुझे लगता है कि इसमें कुछ और सीन होने चाहिए थे। क्योंकि जब आप इसे देखेंगे, तो पाएंगे कि उसकी मंगेतर ने उसे धोखा दिया है।
इसलिए मेरा मानना है कि इसमें एक ऐसा सीन होना चाहिए था, जिसमें दिखाया जाना चाहिए था कि किरदार के साथ पूरी तरह से गलत हुआ है।’ 20 साल पहले आई फिल्म वीर जाना ने बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल की थी।