Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनTabu: वेतन असमानता पर तब्बू ने कही बड़ी बात, जवाब जान हो...

Tabu: वेतन असमानता पर तब्बू ने कही बड़ी बात, जवाब जान हो जाएंगे हैरान

Tabu: फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस तब्बू इन दिनों अपनी हलिया रिलीज फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में तब्बू के साथ अजय देवगन लीड रोल में नजर आ रहें हैं। वहीं हाल ही में एक बातचीत के दौरान महिला कलाकारों को पुरुष कलाकारों की तुलना में कम पैसे मिलने को लेकर सबसे अलग जवाब दिया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है।

पिछले कुछ दिनों में तो कई अभिनेत्रियों ने इस मामले पर खुलकर अपनी राय रखी है। इसी सिलसिले में अब तब्बू का नाम भी जुड़ गया है, लेकिन उनका जवाब एकदम हटकर और आंख खोलने वाला रहा।

gbfgggtgrgeg

तब्बू ने दिया जवाब

महिला और पुरुष कलाकारों के बीच वेतन असमानता को लेकर खूब बातें होती है। वहीं हाल ही में तब्बू ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कहा कि, मीडिया वाले केवल महिला से ही वेतन समानता को लेकर सवाल पूछते हैं। हर पत्रकार यही करता है और पूछता है कि आप जानती हैं पुरुष कलाकारों को महिलाओं से ज्यादा पैसे मिलते हैं।

उन्होंने कहा कि मुझसे यह सवाल क्यों पूछते हो? यह उस आदमी से क्यों नहीं पूछते, जो ज्यादा पैसे दे रहा है? तब्बू ने कहा कि वो इस सवाल का जवाब कैसे दे सकती हैं? इस बातचीत में तब्बू ने एक अहम सवाल उठाते हुए कहा कि यह सवाल पुरुष कलाकारों से क्यों नहीं पूछा जाता कि उन्हें ज्यादा पैसे मिल रहे हैं?

अगर आप मुझसे से सवाल पूछेंगे तो आपको इससे कुछ नहीं मिलने वाला। अगर पुरुष कलाकार से पूछा जाएगा कि उन्हें ज्यादा फीस क्यों मिल रही है तो वो एक दिलचस्प दृष्टिकोण होगा।

ये भी पढ़ें: Tripti Dimri: तृप्ति डिमरी को लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी ने किया बड़ा खुलासा, बोलें- एनिमल के बाद एक्ट्रेस के प्रति बदल गया था क्रू का व्यवहार

ghhghtfhtht
पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई | Tabu

‘औरों में कहां दम था’ के जरिए यह 10वीं बार हो रहा है, जब तब्बू और अजय देवगन एक साथ परदे पर दिख रहे हैं। इस फिल्म में जिमी शेरगिल, साई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी ने भी अभिनय किया है। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। ऑस्कर विजेता एमएम कीरावनी ने इसका संगीत तैयार किया है। फिल्म पहले दिन केवल दो करोड़ रुपये का ही कारोबार कर पाई।

- Advertisment -
Most Popular