Wednesday, April 30, 2025
MGU Meghalaya
HomeअपराधकानूनMamata Banerjee: 25 हजार भर्ती रद्द करने पर ममता बनर्जी ने दी...

Mamata Banerjee: 25 हजार भर्ती रद्द करने पर ममता बनर्जी ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं – ‘फैसले को स्वीकार नहीं कर सकती..’

Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना अहम फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों के 25,000 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती को रद्द कर दिया गया था। कोर्ट ने कहा है कि यह पूरी चयन प्रक्रिया ही दूषित है। अब सीएम ममता बनर्जी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

फैसले को स्वीकार नहीं कर सकती- Mamata Banerjee

उन्होंने कहा कि मैं न्यायपालिका का बेहद सम्मान करती हूं, लेकिन फैसले को स्वीकार नहीं कर सकती। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि पश्चिम बंगाल का पूरा एजुकेशन सिस्टम ही ध्वस्त हो जाए।

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि इस देश के नागरिक के रूप में मेरे पास हर अधिकार है और मैं न्यायाधीशों के प्रति उचित सम्मान के साथ इस फैसले को स्वीकार नहीं कर सकती। मैं मानवीय दृष्टिकोण से अपनी राय व्यक्त कर रही हूं। गलत सूचना न दें या भ्रम पैदा न करें।

बीजेपी पर लगाया आरोप

बता दें कि ममता बनर्जी ने यह भी ऐलान किया कि वह 7 अप्रैल को नेताजी इंडोर स्टेडियम में प्रभावित अभ्यर्थियों से मुलाकात करेंगी। मुख्यमंत्री ने सवाल उठाया कि क्या बीजेपी पश्चिम बंगाल की शिक्षा प्रणाली को पूरी तरह बर्बाद करना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार बंगाल को टारगेट कर रही है।
- Advertisment -
Most Popular