Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना अहम फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के उस फैसले को बरकरार रखा है, जिसमें पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों के 25,000 शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की भर्ती को रद्द कर दिया गया था। कोर्ट ने कहा है कि यह पूरी चयन प्रक्रिया ही दूषित है। अब सीएम ममता बनर्जी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।
फैसले को स्वीकार नहीं कर सकती- Mamata Banerjee
उन्होंने कहा कि मैं न्यायपालिका का बेहद सम्मान करती हूं, लेकिन फैसले को स्वीकार नहीं कर सकती। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहती है कि पश्चिम बंगाल का पूरा एजुकेशन सिस्टम ही ध्वस्त हो जाए।