Lava Yuva Star 4G: स्वदेशी कंपनी लावा ने भारत में एक और फोन को पेश कर दिया है। इस एंट्री-लेवल स्मार्टफोन को काफी किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं जो इस फोन को काफी खास बनाते हैं। इसमें 6.75 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, ऑक्टा कोर UNISOC 9863A चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा फोन को ग्लॉसी बैक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं…
Lava Yuva Star 4G के फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो Lava Yuva Star 4G मोबाइल में ब्रांड ने 6.75 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। इस स्क्रीन पर सामान्य 60Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश है। जिससे यूजर्स बढ़िया स्क्रीन अनुभव कर पाएंगे। प्रोसेसर की बात करें तो Lava Yuva Star मोबाइल में ब्रांड ने ऑक्टा कोर UNISOC 9863A चिपसेट दिया है। जो एंट्री लेवल है और इस प्राइस रेंज में अच्छा एक्सपीरियंस देता है। वहीं, डाटा सेव करने के लिए डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसमें रैम को बढ़ाने के लिए 4जीबी वर्चुअल तकनीक की सुविधा है जिससे आप 8जीबी का पावर उपयोग कर पाएंगे।
Lava Yuva Star 4G का कैमरा सेटअप | Lava Yuva Star 4G
कैमरा सेटअप की बात करें तो यह Android 14 Go पर बूस्ट करता है। फोन में फ्लैश के साथ 13MP का डुअल AI रियर कैमरा सेटअप और 5MP का सेल्फी कैमरा है। इसमें HDR, पैनोरमा और कई शूटिंग मोड जैसे कैमरा-फोकस्ड फीचर्स हैं। वहीं, फोन को पावर देने के लिए फोन में 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है, जो Tecno Spark Go 2024 की तरह है।
Lava Yuva Star 4G की कीमत
कीमत की बात करें तो भारत में Lava Yuva Star सिंगल 4जीबी +64 जीबी स्टोरेज में लॉन्च हुआ है। मोबाइल का प्राइस मात्र 6,499 रुपये है। इसे आप पूरे भारत में रिटेल आउटलेट्स से खरीद सकते हैं। प्रीमियम ग्लॉसी बैक डिजाइन के साथ Lava Yuva Star 4G वाइट, ब्लैक और लैवेंडर जैसे तीन कलर्स में उपलब्ध है।
Lava Blaze Curve 5G भारत में हुआ लॉन्च, ऐसा है हैंडसेट का डिजाइन