Monday, September 9, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKriti Sanon : नेशनल अवार्ड मिलने पर कृति सेनन ने शेयर की...

Kriti Sanon : नेशनल अवार्ड मिलने पर कृति सेनन ने शेयर की खास तस्वीरें, बेटी पर प्यार लुटाते नजर आए पिता

Kriti Sanon: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। कृति सेनन के लिए कल का दिन बेहद खास था। एक्ट्रेस को बीते दिन यानी 17 अक्टूबर को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस के खिताब से नवाजा गाया। ऐसे में कृति की खुशी का ठिकाना नहीं है। फिल्म ‘मिमी’ के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इस फिल्म में Kriti Sanon ने एक सरोगेट मदर का रोल निभाया है जिसे लोगों ने काफी सराहा था।

Kriti Sanon

फैंस के साथ Kriti Sanon ने शेयर की अपनी खुशी

आपको बता दें कि अवॉर्ड मिलने के बाद कृति सेनन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट किया है और अपने फैंस के साथ अपनी खुशी शेयर की है। Kriti Sanon ने अपने पापा और मम्मी के साथ दो फोटोज शेयर की हैं। इनमें से पहली फोटो में एक्ट्रेस अपनी मां की गोद में बैठी हैं और रजत कमल फ्लॉन्ट कर रही हैं। तो वहीं उनके पिता प्रशस्ति पत्र दिखा रहे हैं।

Kriti Sanon

ये भी पढ़े: Hema Malini-Dharmendra: धर्मेंद्र संग शादी के लिए राजी नहीं थे हेमा मालिनी के पिता, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

वहीं दूसरी फोटो में कृति के पिता उन्हें चूमते दिख रहे हैं।  इस पोस्ट को शेयर करते हुए Kriti Sanon ने कैप्शन में लिखा- ‘इस अहसास को शब्दों में बयां करना आसान नहीं है। आज का दिन मेरे जिंदगी के सबसे यादगार दिनों में से एक होगा! नुपुर सेनन तुम्हें याद किया।’ इसके अलावा कृति ने राष्ट्रपति से अवॉर्ड लेते हुए भी अपनी फोटो और वीडियो शेयर किए हैं और लिखा है- ‘बड़ा पल, डिनो और लक्ष्मण उतेकर आपको बहुत-बहुत याद किया।’

Kriti Sanon

नेशनल अवार्ड लेते हुए साड़ी में नजर आई Kriti Sanon

गौरतलब है कि Kriti Sanon अपने पेरेंट्स के साथ अवॉर्ड लेने पहुंचीं थीं। इस दौरान एक्ट्रेस के लुक की बात करें तो उन्होंने अपने इतने खास दिन के लिए व्हाइट सिल्क साड़ी पहनी थी। इस लुक को उन्होंने जूड़े में गजरा और स्टड्स के साथ कंपलीट किया था। इस दौरान कृति काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular