Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedHema Malini-Dharmendra: धर्मेंद्र संग शादी के लिए राजी नहीं थे हेमा मालिनी...

Hema Malini-Dharmendra: धर्मेंद्र संग शादी के लिए राजी नहीं थे हेमा मालिनी के पिता, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Hema Malini-Dharmendra Love Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल जानी वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के प्यार के किस्से किसी से भी छुपे नहीं हैं। दोनों ने उस वक्त एक दूसरे का हाथ थामा था जब धर्मेंद्र चार बच्चों ते पिता थे। और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक नहीं दिया था. ऐसे में जब हेमा मालिनी के पिता को अपनी बेटी और धर्मेंद्र के रिश्ते की जानकारी हुई तो वो अपनी बेटी से बेहद नाराज हो गए थे।

Hema Malini:पहली मुलाकात में ही हेमा पर दिल हार बैठे थे धर्मेद्र, शादी के लिए दोनों ने बदल डाला था अपना धर्म - Birthday Special Hema Malini Dharmendra Love Story Wedding And

एक इंटरव्यू के दौरान किया था अभिनेत्री ने खुलासा

आपको बता दें कि हेमा मालिनी से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया था कि उनकी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी। तब एक्ट्रेस ने बताया था, ‘जब मैं उनसे पहली बार मिली थी तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो मेरे जीवन साथी बनेंगे। मैं उसके प्यार में बहुत बाद में पड़ी।’ धर्मेंद्र और हेमा की शादी से उनके पिता काफी नाराज थे। जब हेमा से इसके बारे में सवाल किया गया। तो वो हंस पड़ीं और बोलीं, ‘ये आम बात है, क्योंकि धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे।’

Unseen Picture Of Dharmendra And Hema Malini Holding Each Other's Hands While Talking Is Pure Love

धर्मेंद्र के पहले परिवार से दूर रहना पसंद करती है हेमा मालिनी

गौरतलब है कि एक्ट्रेस और धर्मेंद्र मे परिवार के खिलाफ जाकर एक दूसरे से साल 1980 में शादी की थी। हालांकि उस वक्त धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर से तलाक नहीं लिया था और प्रकाश से उनके चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजेता थे। ऐसे में धर्मेंद्र ने मुस्लिम धर्म अपना कर दूसरी शादी की थी। हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि जब मैंने पहली बार धर्म जी को देखा, मैं समझ गई कि ये मेरे हैं। मैं उनके साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहती थी। मैं यह भी चाहती थी कि इस शादी से किसी को दुख न पहुंचे। उनकी पहली पत्नी और बच्चों की जिंदगी में मैंने कभी दखलंदाजी नहीं की। मैंने उनसे शादी की, लेकिन मैंने उनसे उनका पहला परिवार नहीं छीना।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Most Popular