Delhi Capitals, KL Rahul: आईपीएल की तैयारी शुरू हो चुकी है। सभी टीमों ने अपने कप्तान की घोषणा कर चुकी हैं। हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि केएल राहुल कप्तान हो सकते हैं। लेकिन कुछ सूत्रों की मानें तो केएल राहुल ने कप्तानी की ऑफर ठुकरा दी है। गौरतलब है कि केएल राहुल इस बार के मेगा ऑक्शन में दिल्ली फ्रेंचाइजी से जुड़े हैं। उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा था। केएल राहुल जब दिल्ली के साथ जुड़े थे तब ये क्लियर कट माना जा रहा था कि वो ही उसके कप्तान होंगे। मगर अब भी उस मसले पर सस्पेंस बना है।
KL Rahul ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर
दरअसल, एक रिपोर्ट्स की मानें तो उसमें बताया है कि केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया है, क्योंकि वह अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करना चाहते हैं। ऐसे में अक्षर पटेल कप्तान बनने के मजबूत दावेदार हैं और जल्द ही आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स दो बार प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही। हालांकि, दोनों ही बार वो एलिमिनेटर मैच हार गई। कप्तानी के अलावा राहुल जबरदस्त बल्लेबाज भी हैं। हाल ही में चैपिसंट ट्रॉफी के दौरान उन्होंने टीम इंडिया को कई मैच में अपने बल पर जिताया है। ऐसे में उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है।
दिल्ली कैपिटल्स ने खर्च की 14 करोड़ रुपये
बता दें कि केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन नहीं किया था और इसके बाद, नवंबर में सऊदी अरब के जेद्दाह में हुए मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ की बड़ी कीमत में राहुल को खरीदा था। पिछले कुछ सीजन से राहुल के स्ट्राइक रेट पर लगातार सवाल उठे हैं, ऐसे में उनके सामने खुद को बतौर बल्लेबाज साबित करने की चुनौती होगी।
ये भी पढ़ें: Delhi Capitals का सामान एयरपोर्ट पर हुआ चोरी, रो-रो कर खिलाड़ियों का हुआ बुरा हाल