Saturday, July 27, 2024
Homeखेल"ड्राइवर रख सकते हो तो अकेले क्यों...", ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट...

“ड्राइवर रख सकते हो तो अकेले क्यों…”, ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बाद युवा क्रिकेटर्स को कपिल देव की सलाह

कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हुए भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की हालत में सुधार देखने को मिल रहा है। आज उन्हें प्राइवेट ICU में भर्ती कराया गया है। इसी बीच 1983 वर्ल्‍ड कप विजेता कप्‍तान कपिल देव ने सभी युवा क्रिकेटरों के लिए सलाह दी है। भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव ने कहा कि वो ये जानकर खुश हैं कि ऋषभ पंत सुरक्षित हैं और सुधार कर रहे हैं। कपिल देव ने कहा कि युवा क्रिकेटरों को अकेले कार ड्राइव नहीं करनी चाहिए और उन्‍होंने सलाह दी कि इस काम के लिए उन्‍हें ड्राइवर्स रखने चाहिए।

rishabh: Rishabh Pant breaks Kapil Dev's record of fastest Test fifty by an Indian - The Economic Times

कपिल देव ने दी नसीहत

कपिल देव ने एबीपी न्‍यूज से बातचीत में कहा, ‘हां, आपके पास शानदार कार अच्‍छी गति वाली होगी, लेकिन आपको चौकन्‍ना रहने की जरुरत है। आप आसानी से ड्राइवर रख सकते हैं। आपको कार अकेले चलाने की जरुरत नहीं है। मैं समझ सकता हूं कि किसी का ऐसी चीजों के लिए जुनून या शौक हो सकता है। ऐसा होना आम बात है, लेकिन आपको जिम्‍मेदार होने की भी जरुरत है। सिर्फ आप ही अपना ध्‍यान रख सकते हैं। आपको अपने लिए चीजें निर्धारित करनी होगी।’

Kapil Dev says, Rishabh Pant has to silence his critics himself | पंत के टीम से बाहर रहने पर बोले कपिल देव, 'उनके पास अब बचा है यही रास्ता' | Hindi News, क्रिकेट

कपिल देव ने अपने पुराने दिनों का एक किस्‍सा साझा करते हुए कहा कि- ‘जब मैं क्रिकेटर के रूप में बढ़ रहा था तब मोटरसाइकिल से मेरा एक्‍सीडेंट हुआ था। उस दिन से मेरे भाई ने मुझे मोटरबाइक छूने नहीं दी। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि ऋषभ पंत सुरक्षित हैं।’

हालत में हो रहा सुधार

बता दें कि भारतीय विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत का 30 दिसंबर को दिल्‍ली से रुड़की जाते समय कार एक्‍सीडेंट हो गया था। पंत को कई चोटे आईं थीं। फिलहाल ऋषभ पंत की हालत में सुधार है और उन्‍हें प्राइवेट वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। पंत के माथे पर दो कट, दाएं पैर के घुटने में लिगामेंट चोट और दाएं हाथ की कलाई व अन्‍य जगहों पर चोटे आईं हैं।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular