Champions Trophy 2025, SA vs NZ: न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, बल्लेबाज केन विलियमसन ने शतक ठोक कर इतिहास रच दिया है। खास बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केन का यह लगातार तीसरा शतक है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बड़ा स्कोर बनाया। उसकी ओर से रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन ने शतकीय पारियां खेलीं। गौरतलब है कि इस टीम की विजेता 9 मार्च को दुबई में होने वाले फाइनल में भारत से भिड़ेगी।
न्यूजीलैंड ने खड़ा किया विशाल स्कोर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने सही साबित कर दिया है। रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने शतक जड़कर अपनी टीम को बड़े स्कोर की तरफ भेजा। केन विलियमसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब 19 हजार रन पूरे कर लिए हैं। न्यूजीलैंड के लिए वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।
रचिन और केन के बीच हुई शानदार साझेदारी
बता दें कि रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी रवींद्र के आउट होने से टूटी। वे 108 रन बनाकर आउट हुए। इसके थोड़ी देर बाद केन विलियम्सन ने अपना शतक पूरा किया। यह उनका वनडे में 15वां शतक है।
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत को लेकर दिया विवादित बयान? मचा बवाल