महाकुंभ को लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद Jaya Bachchan की टिप्पणी पर सियासी बवाल मच गया है। दरअसल, महिला सांसद जया बच्चन ने प्रयागराज महाकुंभ में सबसे दूषित पानी होने का आरोप लगाया है, जिसे लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। सपा सांसद ने दावा किया कि भगदड़ में जान गंवाने वालों की लाशों को पानी में बहा दिया गया है। उनके इस बयान पर विश्व हिन्दू परिषद ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।
विश्व हिंदू परिषद ने जतायी आपत्ति
जया बच्चन के बयान पर विश्व हिंदू परिषद ने कई आपत्ति जाहिर की है। वीएचपी के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने कहा कि गलत और झूठे बयानों के जरिए सनसनी फैलाने के लिए जया बच्चन को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था और भक्ति का आधार है। जहां धर्म, कर्म और मोक्ष मिलता है।
भाजपा सांसद ने जया बच्चन पर किया पलटवार
भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “क्या उन्होंने कोई सबूत दिया? जब उन्होंने कोई सबूत दिया ही नहीं तो उन्हें यह कहने का कोई अधिकार नहीं है।” उन्होंने विपक्ष पर भारतीय संस्कृति, धर्म और सनातन पर दिलचस्पी नहीं लेने का आरोप लगाया। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, “विपक्ष को हमारी संस्कृति, धर्म और सनातन से कोई लेना-देना नहीं है। वे केवल राजनीतिकरण करते हैं।”
ये भी पढ़ें: Jaya Bachchan: करण जौहर ने जया बच्चन के मिजाज को लेकर की बात, कहा- ‘वो इतनी सख्त नहीं….’