Saturday, October 12, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनJaya Bachchan: करण जौहर ने जया बच्चन के मिजाज को लेकर की...

Jaya Bachchan: करण जौहर ने जया बच्चन के मिजाज को लेकर की बात, कहा- ‘वो इतनी सख्त नहीं….’

Jaya Bachchan: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया बच्चन आए दिन सुर्खियों में छाई रहती हैं। जया को अपने बेबाक अंदाज और और स्पष्ट बोलने के लिए जाना जाता है। वहीं हाल ही में निर्देशक करण जौहर ने अभिनेत्री को खुलासा किया कि जया ने एक बार एख निर्देशक से कहा था कि कोई कुछ भी कहें लेकिन अपने बहुत ही खराब फिल्म बनाई थी।

gnngbgbfbf

निर्देशक से कह दी थी जया ने यह बात

करण जौहर ने अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा के साथ जया बच्चन को लेकर बात की थी। करण ने कहा, आपकी मां इस इंडस्ट्री से बहुत अलग हैं। मुझे याद है उन्होंने एक फिल्म निर्माता से कहा था कि कोई आपको कुछ भी कहे, लेकिन आपने बहुत ही खराब फिल्म बनाई है’।

इस पर श्वेता और अभिषेक हंसने लगे और बोले कि क्या आप उस निर्माता को जानते हैं। करण जौहर ने अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा से बात करते हुए कहा कि मैं जया दी को ‘आंटी जी’ कहता हूं।

ये भी पढ़ें: Anurag Kashyap: जब इस एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने अनुराग कश्यप को जड़ा था जोरदार थप्पड़, फिल्ममेकर ने किया वजह का खुलासा

gbfbgfbgbddbfvsf

करण ने की जया की तारीफ

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में जया बच्चन को धनलक्ष्मी रंधावा की भूमिका में देखा गया था। इस भूमिका को लेकर करण जौहर ने एक बातचीत के दौरान कहा था वह उतनी सख्त महिला नहीं हैं, जितना उनके फिल्म में दिखाया गया है। लोगों की धारणा से जया बच्चन काफी अलग हैं।

उन्हें दयालु, गर्मजोशी से भरी और सबसे उदार व्यक्तित्व की महिला थी। करण जौहर ने कहा, अगर आप उनकी टीम से पूछें कि सेट पर उनका पसंदीदा व्यक्ति कौन है, तो वे सभी जया बच्चन का नाम लेंगे। जया बच्चन हमेशा अपनी क्रू मेंबर बहुत मेहनत कर रहे हैं, वह उन्हें समोसे, मिठाई भेजती थीं।

- Advertisment -
Most Popular