IP University : दिल्ली स्थित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी) यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, इंद्रप्रस्थ (आईपी) यूनिवर्सिटी द्वारा वार्षिक शुल्क में वृद्दि की गई है. इसी बीच आईपी विवि के पूर्व ज्वाइंट रजिस्ट्रार ब्रिगेडियर प्रदीप कुमार उपमन्यु ने वर्षिक शुल्क के अतिरिक्त तीन हजार रुपए परीक्षा शुल्क बढ़ाए जाने के खिलाफ दिल्ली को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को लिखे पत्र में उन्होंने कुलपति पर निजि लाभ और सत्ता के दुरउपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने पत्र में कहा कि बढ़ाए गए परीक्षा शुल्क प्रबंधन बोर्ड कोष्यों से अनभिज्ञ रखते हुए उससे मंजूरी प्राप्त की गई. साथ ही यूनिवर्सिटी पहले से ही प्रति वर्ष छात्र से 20,000 रुपए शैक्षणिक शुल्क ले रहा है जहां इसी में परीक्षा शुल्क भी शामिल है, लेकिन शैक्षणिक सत्र 2024 25से प्रति सात्र 3000 परीक्षा शुल्क अतिरिक्त लिया जाने लगा है.
बता दे कि पूर्व ज्वाइंट रजिस्ट्रार ब्रिगेडियर प्रदीप कुमार उपमन्यु ने सीएम को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि ये छात्रों पर मनमाने तरीके से थोपा जा रहा है. साथ ही उन्होंने अपने पत्र में कहा कि आईपी विवि के 199 एक्ट के खंड 26 का खुला उल्लंघन किया गया है. इसके तहत यदि विवि प्रशासन को फीस में किसी तरह की बढ़ोतरी करनी होती है तो इसका प्रस्ता दिल्ली सरकार को भेजा जाता है. उसकी बाद मुख्यमंत्री विश्वविद्यालय के कुलपति से सलाह कर यदि जरूरत है ती फीस बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी जाती है.
ये भी पढ़ें : CBSE 10th Board Exam को लेकर बड़ी खबर, 2026 से दो बार होगी परीक्षा
इस मामले में ऐसा नहीं किया गया है. विवि के कुलपति ने अपनी मनमर्जी से अतिरिक्त फीस के रूपमै छात्रों से परीक्षा शुल्क ली है. साथ ही पत्र में कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा आईपी विवि अधिनियम 1998 के शिक्षण सह संबद्ध विश्वविद्यालय के रूप में की गई थी. बता दे कि इस संबंध में ब्रिगेडियर उपमन्यु ने दिल्ली की सीएम सहित उप राज्यपाल से अग्रह किया है कि इस अतिरिक्त शुल्क का क्या किया गया इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने दिल्ली सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले मेविजिलेंस इन्क्वायरी की मांग की है .