CBSE 10th Board Exam : 2026 में होने वाली सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, बोर्ड ने अगले साल यानि 2026 से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराने का फैसला लिया है. बताया गया है कि इसके तहत दो चरणों में 10वीं की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। बता दे कि 2026 से सीबीएसई की 10वीं परीक्षा का पहला चरण फरवरी-मार्च में और दूसरा चरण मई में आयोजित कराए जाने का फैसला लिया गया है।
साथ ही आपको बता दे कि दोनों परीक्षाएं पूर्ण पाठ्यक्रम पर आयोजित की जाएंगी। बात अगर रिजल्ट की करें तो परीक्षा के दोनों चरणों के लिए अलग-अलग रिजल्ट घोषित किए जाएंगे. हालांकि, प्रैक्टिकल या आंतरिक मूल्यांकन केवल एक बार होगा. साल 2026 से सीबीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा के दोनों चरणों के लिए एक ही केंद्र आवंटित होगा.
साथ ही आपको इस खबर से भी रूबरू कराते चले की परीक्षा शुल्क में वृद्धि की जाएगी ऐसी खबर सामने आई है. अब अगर बात इसकी की जाए कि अगले साल से 10वी की परीक्षाए किस तारीख से किस तारीख के बीच आयोजित की जाएंगी तो सीबीएसई के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च 2026 तक आयोजित किया जाएगा. वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा का दूसरा चरण अगले साल 5 मई से 20 मई 2026 तक आयोजित कराए जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी है.
ये भी पढ़ें : Delhi में आप की सरकार गई, क्या अब पंजाब की बारी ?
बता दे कि दोनो ही चरणों में पूरा पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा तथा छात्रों को दोनों चरणों के लिए एक ही परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाएगा. इसके साथ ही बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि 2026 से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार आयोजित कराने को लेकर मंजूरी दिए गए मसौदा नियमों को सार्वजनिक मंच पर डाला जाएगा और हितधारकों से 9 मार्च तक अपनी राय देने का अनुरोध किया गया है. इसके बाद, नीति को अंतिम रूप दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बदलाव से छात्रों को अपने परिणाम सुधारने के लिए एक अतिरिक्त अवसर मिलेगा.